अच्छे टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत...
डीआईजी ने किया पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण, दरबार लगाकर सुनीं पुलिसकर्मियों की समस्याएं
ग्वालियर। पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज अमित सांघी द्वारा ग्वालियर जिले के वार्षिक निरीक्षण के दौरान मंगलवार को प्रातः पुलिस लाइन ग्वालियर में परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया और शासकीय वाहनों और टूल किट तथा उनमें रखी बलवा ड्रिल सामग्री का भी जायजा लिया। तदुपरान्त पुलिस लाईन ग्वालियर की विभिन्न शाखाओं को निरीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) ग्वालियर अनु बेनीवाल, अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम/अपराध) ग्वालियर सुमन गुर्जर तथा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर सहित समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारीगण व पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
आज मंगलवार को प्रातः पुलिस लाइन ग्वालियर में परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह सिकरवार द्वारा किया गया और परेड की सलामी लेने के बाद परेड निरीक्षण के दौरान डीआईजी ग्वालियर ने अच्छे टर्न आउट वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया और शासकीय वाहनों और टूल किट तथा उनमें रखी बलवा ड्रिल सामग्री का भी निरीक्षण किया। उसके बाद डीआईजी ग्वालियर रेंज अमित सांघी द्वारा दरबार लगाकर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना, जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा मेडिकल बिल, पेट्रोल भत्ता तथा वेतन निर्धारण संबंधी समस्याओं को अधिकारियों के संज्ञान में लगाया गया। जिस पर पुलिस कर्मियों के समस्याओं का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया।
डीआईजी ग्वालियर रेंज अमित सांघी द्वारा दरबार के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के नेतृत्व व मार्गदर्शन में ग्वालियर पुलिस द्वारा अनेक गंभीर व जघन्य अपराधों को त्वरित एवं सफल खुलासा करने के लिए सराहना की। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये गये विभिन्न अभियानों में भी ग्वालियर पुलिस की सक्रिय भागीदारी रही है, जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर तथा संपूर्ण पुलिस टीम बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर उन्होने सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सालाना हेल्थ चेकअप कराने के निर्देश रक्षित निरीक्षक ग्वालियर को दिये।
परेड निरीक्षण व दरवार के बाद डीआईजी ग्वालियर रेंज ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं और लाइन ऑफिस का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अस्पताल, शस्त्रागार का निरीक्षण किया और हथियारों की साफ-सफाई को देखा। इसके अलावा डीआईजी ने पुलिस लाइन की एमटी शाखा, पुलिस केंटीन, मालखाना, स्टोर, और दिशा लर्निंग सेंटर लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया और उपस्थित स्टूडेंट से उनके द्वारा की जा रही प्रतियोगी परीक्षा के संबंध चर्चा की गई। तत्पश्चात् उन्होंने रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह सिकरवार से पुलिस लाइन की शाखावार जानकारी ली और पुलिस लाईन का भ्रमण का किया गया।
डीआईजी ग्वालियर रेंज ने पुलिस लाइन की शाखाओं की कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड, रखरखाव एवं व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया और उन्होंने संबंधित शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। निरीक्षण के अंत में डीआईजी ग्वालियर ने पुलिस लाइन के समस्त व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों की सराहना करते हुए आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए तथा सभी पुलिसकर्मियों को आगामी कार्यों में अनुशासन, तत्परता एवं बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रेरित किया।










0 Comments