G NEWS 24 : घरेलु गैस सिलेण्डर से रिफिलिंग करने पर प्रकरण दर्ज, पांच सिलेण्डर किए जब्त !

घरेलु गैस सिलेण्डरों का दुपयोग रोकने के लिए...

घरेलु गैस सिलेण्डर से रिफिलिंग करने पर प्रकरण दर्ज, पांच सिलेण्डर किए जब्त !

ग्वालियर। घरेलु गैस सिलेण्डरों का दुपयोग रोकने के लिए कलेक्टर रूचिका चौहान ने निर्देश दिए हैं। इन निर्देश के पालन में जिला अपूर्ति नियंत्रक द्वारा सूचना मिलने पर चंद्रवदनी नाका ओफो की बगिया में एक टेंट हाउस संचालक के यहां जाँच की गई। 

जाँच के दौरान उन्हें पांच घरेलु सिलेण्डरों से रिफलर के माध्यम से गैस को खाली सिलेंडर में भरा जा रहा था। टीम ने पांच घरेलु सिलेण्डर एक रिफलर जब्त कर टेंट हाउस संचालक के खिलाफ वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिला प्रशासन की टीम को सूचना मिली थी कि नाका चंद्रवदनी स्थित ओफो की बगिया में वंष टेंट हाउस के संचालक द्वारा घरेलु गैस सिलेण्डरों से गैस की रिफिलिंग कर खाली सिलेण्डरों में भरी जा रही है। 

इन सिलेण्डरों को वह मंहगे दामों में बेचते हैं। सूचना मिलने पर प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक अरविंद भदौरिया,  सहायक आपूर्ति अधिकारी सौरभ जैन और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सारिका कुशवाह एवं कुलदीप राजावत ने मौके पर पहुंचकर जाँच की गई। यहाँ उन्हें पांच घरेलु सिलेण्डरों से गैस को सिफलर की सहायता खाली सिलेण्डरों में भरा जा रहा था। 

टीम ने वंष टेंट हाउस के संचालक पर प्रकरण कायम कर लिया है। जब्त सिलेण्डरों को पीतांबरा गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दिया गया है। प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई के लिए कलेक्टर रूचिका चौहान के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments