G NEWS 24 : चंदेरी इको रिट्रीट में इतिहास, हैंडलूम और रोमांच का अभूतपूर्व संगम

फैशन, संगीत, हस्तशिल्प और रोमांच से गूंज उठा ऐतिहासिक नगर...

चंदेरी इको रिट्रीट में इतिहास, हैंडलूम और रोमांच का अभूतपूर्व संगम

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा जिला प्रशासन एवं सनसेट डेजर्ट कैम्प के सहयोग से चंदेरी इको रिट्रीट के तृतीय संस्करण का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चंदेरी इको रिट्रीट का वर्चुअल शुभारंभ किया। अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री, संचार एवं उत्तर–पूर्वी क्षेत्र विकास ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने की। चंदेरी इको रिट्रीट कटी घाटी के पास स्थापित टेंट सिटी तीन महीने से अधिक समय तक देश–विदेश के पर्यटकों के लिए खुली रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि चंदेरी को प्रकृति ने कई खूबियां दी हैं, जिसके कारण यह स्थान पर्यटकों को आकर्षित करता है। तीन माह के लिए पर्यटक टेंट सिटी का लाभ ले सकेंगे। चंदेरी सिने जगत के लिए भी महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन बन रहा है। यहां अनेक फिल्मों और वेबसीरीज का फिल्मांकन हो रहा है। फैशन की दुनिया के लोग चंदेरी इको रिट्रीट के माध्यम से यहां पहुंचे हैं।  

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि चंदेरी के किले, बावड़ियां, महल और ऐतिहासिक धरोहरें न केवल हमारे अतीत की समृद्धि का प्रमाण हैं, बल्कि बुंदेलखंड की सांस्कृतिक वीरता और सौंदर्यबोध का जीवित साक्ष्य भी हैं। चंदेरी केवल स्मृतियों का स्थान नहीं, बल्कि भारतीय शिल्प, परंपरा और सौंदर्यशास्त्र का जीवंत प्रतीक है। अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति, गृह एवं धार्मिक न्यास तथा प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड, शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि चंदेरी इको रिट्रीट का यह तृतीय संस्करण इसी विरासत को वैश्विक मानचित्र पर पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह आयोजन चंदेरी की वस्त्र परंपरा और कला-शिल्प को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने के साथ ही क्षेत्रीय पर्यटन को भी नया आयाम देगा।

इस वर्ष चंदेरी इको रिट्रीट अवसर पर विशेष आकर्षण “Threads of Time – The Chanderi Saga” फैशन एवं संगीत समारोह ने समां बांधा। जिसमें चंदेरी की प्राचीन हथकरघा बुनाई से निर्मित वस्त्रों की ऐतिहासिक यात्रा और उनके आधुनिक रूपांतरण को पाँच थीम–आधारित चरणों में प्रस्तुत किया गया। फैशन शो में FabIndia, Taneria, Itokri, Noize Jeans, और Zee’s by Tajwar जैसे अग्रणी ब्रांड सहभागी हुए। कार्यक्रम की थीमों में From Loom to Life, The Royal Drapes, The Modern Muse, Threads Meet Denim, तथा Zari Zardozi Elegance शामिल रहे। सांस्कृतिक और संगीत प्रस्तुतियों में देश के प्रसिद्ध कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। इनमें मालवी कबीर गायन के पद्मश्री सम्मानित कलाकार कैलूराम बामनिया, इंडी–फ्यूज़न गायक एवं ‘नोरी’ वाद्य के आविष्कारक कविश सेठ, मोहन वीणा/सितार के युवा उस्ताद राघवेंद्र कुमार, फोक–फ्यूज़न शैली के प्रतिभावान संगीतकार रितेश गोहिया एवं उनका “SANGAT” बैंड, तथा सूफ़ी–लोक–कथा गायन की प्रस्तुतकर्ता प्रतिभा पाठक आंगतुकों को अविस्मरणीय अनुभव करा रहे हैं। 

चंदेरी की सुरम्य वादियों और ऐतिहासिक धरोहरों के बीच बसी टेंट सिटी अतिथियों को लग्ज़री ग्लोम्पिंग का अनुभव दे रही है। चंदेरी ईको रिट्रीट महोत्सव इस वर्ष भी भव्य स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही पर्यटक टेंट सिटी में रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं। जिसमें हॉट एयर बैलून ग्लो शो, एटीवी राइड्स, ज़िपलाइन, एयरगन शूटिंग जैसी गतिविधियां होंगी। इसके साथ ही बघेलखंड और बुंदेलखंड के व्यंजनाें का लुत्फ पर्यटक उठा रहे हैं। परिवार के सभी साथ–साथ बच्चों के लिए समर्पित किड्स ज़ोन एवं इनडोर और आउटडोर गेम्स आयोजित किए जा रहे हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments