G NEWS 24 : राज्य स्तरीय आयुष काउंसलिंग स्ट्रे वेकेंसी राउंड –II का शेड्यूल हुआ जारी

3 दिसम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीयन...

राज्य स्तरीय आयुष काउंसलिंग स्ट्रे वेकेंसी राउंड –II का शेड्यूल हुआ जारी

आयुष विभाग, मध्यप्रदेश ने स्नातक स्तर स्ट्रे वेकेंसी राउंड –II (स्टेट कोटा) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, नीट यूजी–2025 में योग्य अभ्यर्थी 3 दिसम्बर 2025 तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। विभाग 5 दिसम्बर को मेरिट लिस्ट जारी करेगा, जबकि 9 दिसम्बर 2025 को महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

काउंसलिंग के इस चरण में अभ्यर्थियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर विकल्प चयन, दस्तावेज़ अपलोड, कॉलेज एलॉटमेंट तथा रिपोर्टिंग की सभी प्रक्रियाएँ पूर्ण करनी होंगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि समस्त कार्य तय तिथियों के भीतर ही संपन्न किए जाएँ, जिसके लिए कड़ाई से समयपालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

नीमा अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह भदौरिया ने इस स्ट्रे वेकेंसी राउंड –II को अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं समयबद्ध काउंसलिंग प्रक्रिया विद्यार्थियों के हित में है और इससे आयुष शिक्षा के विस्तार तथा गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इसे विभाग द्वारा उठाया गया एक सकारात्मक कदम भी बताया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments