G News 24 : शिंदे की छावनी क्षेत्र में ऑटो पार्ट्स की दुकानों पर छापामारकर बुलेट के 61 साइलेंसर किए जप्त !

 ग्वालियर यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहियां...

शिंदे की छावनी क्षेत्र में ऑटो पार्ट्स की दुकानों पर छापामारकर बुलेट के 61 साइलेंसर किए जप्त !

ग्वालियर।  आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक यातायात  अजीत सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी यातायात कम्पू निरीक्षक धनंजय शर्मा द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ ग्वालियर शहर के शिंदे की छावनी क्षेत्र में मॉडिफाइड साइलेंसर रखने एवं बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर विशेष कार्यवाही की गई।

अति0 पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे) को सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर में कुछ ऑटो पार्टस के दुकानदार मॉडिफाइड साइलेंसर बेच रहे हैं, उक्त सूचना पर आज दिनांक 13.12.2025 को यातायात पुलिस की एक टीम थाना यातायात कम्पू निरी० धनंजय शर्मा व दूसरी टीम सूबेदार प्रवल सिंह के नेतृत्व में बनाई गई। उक्त टीमों द्वारा यातायात के कर्मचारियों को सादा कपड़ों में बुलेट मोटरसाईकिल के मॉडिफाइड साइलेंसर की तलाश करने हेतु शिन्दे की छावनी क्षेत्र में ऑटोमोबाइल/बाईक एसेसरीज की दुकानों पर भेजा गया।

उक्त क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा उन्हें विभिन्न प्रकार जैसे डॉल्फिन, डोलकिया, इन्दौरी आदि मॉडिफाइड साइलेंसर दिखाये गये। उक्त दोनों टीमों ने बुलेट मोटरसाईकिल के मॉडिफाइड साइलेंसर का विक्रय  करने वाले दुकानदारों के संबंध में अपने-अपने टीम प्रभारियों को जानकारी दी गई। जिससे टीम प्रभारियों द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) को मॉडिफाइड साइलेंसर विक्रेताओं के संबंध में जानकारी दी गई।सूचना की पुख्ता तस्दीक होने के बाद अति0 पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) द्वारा यातायात की दोनों टीमों के साथ दुकानों पर जाकर छापामार कार्यवाही की गई जिनमें चिराग ऑटोमोबाइल पर 12, कप्तान बुलेट एसेसरीज पर 30 व अजंता ऑटोमोबाइल पर 19 मॉडिफाइड साइलेंसर विक्रय करने हेतु दुकानों पर रखे पाये गये।

यातायात पुलिस द्वारा कुल 61 मॉडिफाइड साइलेंसर को जप्त कर दुकान संचालकों के विरूद्ध प्रकरण तैयार कर दिनांक 15.12.25 को माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा। उक्त मॉडिफाइड साइलेंसर धारा 182(क)(3) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जप्त किये गये हैं जिसमें 01 साल तक की सजा या 01 लाख का जुर्माना हो सकता है।

इधर  यातायात पुलिस थाना झांसीरोड द्वारा नम्बर प्लेट के 20 चालान किये जाकर उनसे 10,000/- रूपये शमन शुल्क वसूला गया। इसी प्रकार यातायात थाना कम्पू द्वारा बिना नम्बर प्लेट के 05 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 2500/- रुपये तथा 01 मॉडिफाइड साइलेंसर का 1000/- रुपये का शमन शुल्क बसूला गया। थाना यातायात गोला का मंदिर द्वारा नम्बर प्लेट के 47 चालान किये जाकर उनसे 23,500/- रुपये शमन शुल्क वसूला गया एवं 07 मॉडिफाइड साइलेंसर के चालान एवं अन्य चालान 45 किये जाकर 16,000/- शमन शुल्क बसूला गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments