1313 दुकानों का लिया आधिपत्य...
सजने लगा मेला, मेले में आ रहा है सर्कस !
ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में इस बार सर्कस लगने जा रहा है, जिसे देखने के लिए पर्यटकों में काफी उत्साह रहता है। ग्वालियर व्यापार मेले में अभी तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवंटित 1960 दुकानों में से 1313 दुकानों का दुकानदारों ने आधिपत्य ले लिया है। वहीं दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजाना प्रांरभ कर दिया है। संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने व्यापारी संघ की मांग पर दुकानों के आधिपत्य लेने की तिथि बढाकर 15 दिसंबर कर दी है। 15 दिसंबर के बाद आधिपत्य नहीं लेने वाले दुकानदारों पर 200 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।
संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बीमा एवं अग्निषमन यंत्र क्रय की रसीद पोर्टल पर अपलोड नहीं की है वे जल्द से जल्द अपलोड कर दें। ग्वालियर व्यापार मेले में अनारक्षित दुकानों के आवंटन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जो दुकानदार मेले में दुकान लगाना चाहता है वह सेक्टर वाइज रिक्त दुकानों को सिलेक्ट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
4 करोड 11 लाख रूपये का आया किराया
ग्वालियर व्यापार मेले में इस बार ऑनलाइन आवंटन की प्रक्रिया अपनाए जाने से अभी तक दुकानों के किराए से मेला प्राधिकरण के खाते में अभी तक 4 करोड 11 लाख रूपये आ चुके हैं।










0 Comments