G News 24 : मेले में झूले के लिये आवंटित जगह में अन्य गतिविधियां संचालित न हों :संभाग आयुक्त

संभाग आयुक्त ने झूला संचालकों की बैठक में दिए गए विस्तृत दिशा-निर्देश ...

मेले में झूले के लिये आवंटित जगह में अन्य गतिविधियां संचालित न हों :संभाग आयुक्त

ग्वालियर। झूलों के लिये आवंटित भू-खण्ड में झूले लगाने के अलावा कोई अन्य गतिविधियां संचालित न की जाएं। झूले लगाने में तकनीकी अधिकारी द्वारा बताए गए सुरक्षा मानकों के अनुसार सभी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करें। साथ ही झूले इस प्रकार लगाए जाएं, जिससे आपात स्थिति में एम्बूलेंस व फायर ब्रिगेड आसानी से पहुँच सकें। इस आशय के निर्देश झूला संचालकों को दिए गए। संभाग आयुक्त मनोज खत्री द्वारा झूला सेक्टर के लिये गठित समिति में शामिल अधिकारियों ने रविवार को झूला संचालकों की बैठक ली। बता दें इस बार 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला लगने जा रहा है। 

रविवार को मेला कार्यालय के सभागार में झूला संचालकों से यह भी कहा गया कि वे अपने-अपने आवंटित भू-खण्ड में लगने वाले झूलों के डिजाइन व ड्राइंग सहित झूलों से संबंधित समस्त जानकारी 5 दिसम्बर तक मेला प्राधिकरण को आवश्यक रूप से उपलब्ध करा दें। झूला संचालकों को निर्देश दिए गए कि झूलों के लिये बिजली की नई केबल का उपयोग करें। साथ ही केबल खुले में न निकालकर कंड्यूट पाइप से ही निकालें। अर्थिंग निर्धारित स्थल पर ही होना चाहिए। इसके अलावा झूला संचालकों से यह भी कहा गया कि झूला संचालक अपने कार्य क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों का ड्रेस कोड भी निर्धारित करें। 

झूला संचालकों से यह भी कहा गया कि वे अपने कार्य क्षेत्र में उत्तम व्यवस्था करें। झूला परिसर में पेयजल इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। साथ ही समय-समय पर भारी मशीनरी संभाग के तकनीकी अधिकारियों से झूलों की जांच कराने के लिये भी कहा गया। 

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनु बेनीवाल, मेला अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी झांसी रोड अतुल सिंह, कार्यपालन यंत्री भारी मशीनरी संभाग जल संसाधन विभाग भास्कर सक्सेना, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, विद्युत यांत्रिकी सुमित कुमार जाटव व मेला सचिव सुनील त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं झूला संचालक मौजूद थे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments