G News 24 : ग्वालियर जिले में मतदाता सूची के लगभग 40 प्रतिशत ईएफ हुए डिजिटाइज्ड !

 भितरवार विधानसभा क्षेत्र में अब तक 58.42 प्रतिशत ईएफ हुए डिजिटाज्ड ...

ग्वालियर जिले में मतदाता सूची के लगभग 40 प्रतिशत ईएफ हुए डिजिटाइज्ड !

ग्वालियर। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत रविवार को सायंकाल 6.20 बजे तक 39.42 प्रतिशत गणना पत्रकों (ईएफ) का डिजिटाइजेशन हो चुका है। बीएलओ, सुपरवाइजर एवं रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी सुबह से लेकर देर रात तक इस काम में जुटे हैं। 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 भितरवार ईएफ डिजिटाइजेशन में जिले में अग्रणी है। भितरवार विधानसभा क्षेत्र में अब तक 58.42 प्रतिशत ईएफ डिजिटाज्ड किए जा चुके हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण में 44.06 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र 15 ग्वालियर में 30.35 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व में 34.44 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण में 31.99 प्रतिशत एवं विधानसभा क्षेत्र 19 डबरा में रविवार को सायंकाल 6.20 बजे तक 41.15 प्रतिशत गणना पत्रक डिजिटाइज्ड कर लिए गए हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments