आमजन में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से...
लक्ष्मीबाई समाधि पर विश्व धरोहर सप्ताह के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
ग्वालियर। विश्व धरोहर सप्ताह के तहत राज्य संरक्षित स्मारक महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि परिसर में शुक्रवार को “ऐतिहासिक धरोहर” विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संचालनालय, पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय के निर्देशानुसार पुरातत्विक धरोहरों के प्रति छात्रों, शोधार्थियों, शिक्षकों एवं आमजन में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता में मिस हिल स्कूल, पड़ाव; शासकीय महिला पॉलिटेक्निक स्कूल; तथा सेवार्थ जन कल्याण समिति के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों से ऐतिहासिक, पुरातत्वीय, सामाजिक तथा समसामयिक विषयों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए, जिनका विद्यार्थियों ने गहन रुचि के साथ उत्तर दिया। प्रतियोगिता का परिणाम 25 नवम्बर को केंद्रीय पुरातत्व संग्रहालय, गूजरी महल, ग्वालियर में घोषित किया जाएगा।
विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी. सिंह, प्राचार्य, मिस हिल स्कूल, ग्वालियर ने दीप प्रज्वलन कर किया। उपसंचालक पुरातत्व, पी.सी. महोबिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सपन साहू एवं मुकेश गाड़गे ने किया।
कार्यक्रम में विद्वान ओमप्रकाश दीक्षित, सेवार्थ जन कल्याण समिति; मधुसूदन शर्मा; आफताब सिद्दीकी, प्राचार्य शासकीय महिला पॉलिटेक्निक स्कूल तथा डॉ. मनोज अवस्थी, विभागाध्यक्ष, माधव महाविद्यालय, ग्वालियर अपने लगभग 200 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कार्यालयीन स्टाफ राघवेन्द्र तिवारी, आर.बी. शाक्य, अनूप ब्रह्म भट्ट एवं चंद्रा बंसल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने धरोहर संरक्षण के प्रति जागरूकता और अभिरुचि बढ़ाने का उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा किया।










0 Comments