G News 24 : बालवीरों को रचनात्मक एवं सकारात्मक विचारों की शुभकामनायें:न्यायमूर्ति श्री पाठक

 उच्च न्यायालय में हुआ दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ...

बालवीरों को रचनात्मक एवं सकारात्मक विचारों की शुभकामनायें:न्यायमूर्ति श्री पाठक


ग्वालियर। बालवीर जो 22 एवं 23 नवम्बर को हाई कोर्ट में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे है, उन्हें न्यायमूर्ति आनंद पाठक प्रषासनिक न्यायाधिपति म0प्र0 उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर ने शुभकामनायें देते हुए व्यक्त किया कि हाईकोर्ट को एक विष्वविद्यालय की तरह होना चाहिए जहां रचनात्मकता हर रूप में प्रदर्षित, लक्षित और मेनिफेस्ट होनी चाहिए। बच्चों में प्रतियोगिता की भावना होना जरूरी है क्योंकि वो आपको आगे बढाने में मदत करती है, लेकिन प्रतियोगिता भी सकारात्मक होनी चाहिए। 

यदि हमारा दोस्त जीतता है तो हमें खुश होना है, लेकिन निराष नहीं होना है, और सकारात्मक प्रयास करना है। यह भावना हमें हमेषा सकारात्मकता से भरती है, साथ ही यह भी आवष्यक है कि हमें आस-पास के लोगों के प्रति संवेदनषील बनना है, स्वयं भी मौका प्राप्त करना है दूसरों को भी मौका देना है । न्यायमूर्ति श्री आषीष श्रोती, न्यायमूर्ति श्री अमित सेठ एवं न्यायमूर्ति श्री राजेष कुमार गुप्ता ने भी प्रतियोगी बच्चों को शुभकामनाए प्रदान की । 

उल्लेखनीय है कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में रजिस्ट्री एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों की तीन आयु वर्ग बनाकर नृत्य, गायन, वादन, चित्रकला, फैंसीड्रेस, निबंध-लेखन कुल 06 विधाओं में प्रतियोगिताए आयोजित की जा रही है, जिसमें 02 विधा चित्रकला एवं निबंध-लेखन का 22 नवम्बर को एवं नृत्य, गायन, वादन एवं फैंसी ड्रेस का 23 नवम्बर को आयोजन किया जा रहा है। विजेताओं की घोषणा भी 23 नवम्बर को की जाएगी। 

यह भी उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर द्वारा यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) बच्चों को मैेत्रीपूर्ण विधिक सेवाए एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाए योजना 2024 के अन्तर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देष्य बच्चों के बहुआयामी विकास के अवसरों को एक सकारात्मक दिषा प्रदान करना है। 

शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ग्वालियर ललित किशोर, प्रिंसिपल रजिस्ट्रार राजीव के. पाल, ओ.एस.डी/रजिस्ट्रार नवीन शर्मा, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीष आषीश मिश्रा, संजय गुप्ता, विषेष न्यायाधीश ऋतुराज सिंह चैहान, जिला न्यायालय के अन्य न्यायाधीशगण, रजिस्ट्री के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, सिक्योरिटी के सदस्य, बैंच के सदस्यगण भी सम्मिलित हुए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments