G News 24 : ग्वालियर मेले में अब तक 1904 दुकानदारों ने किए ऑनलाइन आवेदन !

 एमपी ऑनलाइन के माध्यम से दुकानदार 24 नवम्बर से 26 तक कर सकेंगे आवेदन...

ग्वालियर मेले में अब तक 1904 दुकानदारों ने किए ऑनलाइन आवेदन !

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2025-26 में गत 21 नवम्बर तक 1904 दुकानों के आवेदन एम० पी० ऑनलाईन पोर्टल पर किये जा चुके हैं। इन सभी दुकानादारों द्वारा भुगतान भी पोर्टल के माध्यम से किया जा चुका है। किसी दुकानदार द्वारा भुगतान किया जाना शेष नहीं है। कोई भी आवेदक आपनी दुकान की स्थिति के संबंध में gwaliormela.mponline.gov.in पर देख सकता है जिसमें सभी सेक्टर जैसे ऑटो मोवाइल सेक्टर, झूला सेक्टर, पक्की दुकाने, चबूतरा, टीन की दुकाने, शिल्प वाजार, मीना बाजार, आदि प्रदर्शित किये गये हैं ।

सचिव मेला प्राधिकरण सुनील त्रिपाठी ने बताया कि दुकान के आवेदन में एम० पी० ऑनलाईन पोर्टल पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही है। कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। यदि किसी आवेदन के किसी डॉक्यूमेंट या मोबाईल नम्बर के कारण कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसे तत्काल एम० पी० ऑनलाईन के पदाधिकारी एवं मेला कार्यालय के कर्मचारी उसका निदान करते है ।

मेला वर्ष 2024-25 में जिन दुकानदारों को दुकान आवंटित की गई थी, उन सभी की दुकाने पोर्टल पर प्रदर्शित की गई हैं, यदि किसी कारण वश कोई दुकानदार ऑन लाईन आवेदन नहीं कर सका है तो वह मेला प्राधिकरण कार्यालय में श्री आशीष सक्सैना एम० पी० ऑनलाईन पदाधिकारी एवं श्री प्रभाकर भरद्वाज से सम्पर्क कर अवगत करा सकते हैं ।

मेला सचिव श्री त्रिपाठी ने बताया कि व्यापारियों की विशेष मांग पर संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने 24 से 26 नवम्बर तीन दिवस तक एमपी ऑनलाइन पर आवेदन करने की स्वीकृति प्रदान की है। निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments