जनगणना 2027 के पूर्व परीक्षण की तैयारियाँ शुरू...
ग्वालियर नगर निगम के दो वार्डों में चल रहा है सर्वे : उप महारजिस्ट्रार
ग्वालियर। आगामी जनगणना 2027 की तैयारी के तहत नगर निगम ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 05 और 64 में पूर्व परीक्षण कार्य 10 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए कुल 15 पर्यवेक्षक और 92 प्रगणक नियुक्त किए गए हैं। प्रथम चरण में जनगणना 2027 के पूर्व परीक्षण (मकान सूचीकरण एंव मकानों की गणना) का फील्ड कार्य ग्वालियर नगर निगम द्वारा वार्ड 05 एवं 64 में किया जा रहा है। उक्त जानकारी भारत सरकार के उपमहारजिस्ट्रार श्री धीरज जैन ने प्रेस ब्रीफ के दौरान दी। इस अवसर पर सहायक निदेशक श्रीमती प्रेमा नायर, अपर आयुक्त श्री मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त डाॅ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बाल भवन के टीएलसी में आयेाजित प्रेस ब्रीफ के दौरान भारत सरकार के उपमहारजिस्ट्रार श्री धीरज जैन ने बताया कि जनगणना 2027 में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर मध्यप्रदेश के रतलाम, सिवनी सहित ग्वालियर के 2 वार्डो में मकान सूचीकरण एंव मकानों की गणना का कार्य किया जा रहा है। इसके पश्चात प्रथम चरण का कार्य 1 अप्रैल 2026 से पूरे भारत में एक साथ प्रारम्भ किया जायेगा।
इसके पश्चात जनगणना का द्वितीय चरण फरवरी 2027 में प्रारंभ किया जायेगा। अभी वर्तमान में ग्वालियर में चल रहे मकान सूचीकरण एंव मकानों की गणना के कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। वार्ड 05 में 11 पर्यवेक्षक और 62 प्रगणक तथा वार्ड 64 में 4 पर्यवेक्षक और 30 प्रगणक तैनात किए गए हैं। जनगणना 2027 के पूर्व परीक्षण हेतु प्रगणकों को 10 ब्लॉक आवंटित किए गए हैं। सभी पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों को 5 से 7 नवंबर 2025 तक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जनगणना पूर्व परीक्षण के दौरान वार्ड 05 और 64 में घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है। फील्ड वर्क के दौरान प्रतिदिन की रिपोर्ट पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। सभी पर्यवेक्षक डी-एलएमएस ऐप पर सीमा चिह्नांकन का काम पूरा कर चुके हैं, वहीं प्रगणकों द्वारा भवनों की जियोटैगिंग भी संपन्न कर ली गई है। वर्तमान में ऐप के माध्यम से मकान सूचीकरण और मकानों की गणना का काम प्रगति पर है और 20 नवंबर 2025 तक यह कार्य 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है। निर्धारित तिथि 30 नवंबर 2025 तक पूर्व परीक्षण का पूरा कार्य संपन्न कर लिया जाएगा।










0 Comments