सम्पत्तिकर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति के लिए...
सम्पत्तिकर जमा करने के लिए विभिन्न स्थानों शिविर पर आज
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा सम्पत्तिकर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति के लिए काॅलोनियांे, मार्केट, मल्टियों तथा विभिन्न स्थानों पर विशेष सम्पत्तिकर वसूली शिविर प्रत्येक शनिवार को आयोजित किए जा रहे हैं साथ ही सम्पत्तिकर कैम्प के दौरान क्षेत्र के नागरिकों, एमपी आॅनलाइन, सीएससी सेंटर के संचालकों को भी आॅनलाइन सम्पत्तिकर जमा करना एवं नामांकन के प्रकरणांे को आॅनलाइन दर्ज करने के प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार ने जानकारी देते हुये बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 के लंबित सम्पत्तिकर वसूल किए जाने हेतु काॅलोनियों, मार्केट आदि जगहों पर कैंप आयोजित कर सम्पत्तिकर जमा कराया जा रहा है। जिन भवन स्वामियों का सम्पत्तिकर जमा नहीं वह कैम्प में आकर सम्पत्तिकर जमा करें तथा अधिभार से बच सकते हैं। श्री सिकरवार ने बताया कि ग्वालियर विधानसभा में उपायुक्त सम्पत्तिकर उत्तम जखैनिया, दक्षिण विधानसभा में उपायुक्त मुकेश बंसल एवं पूर्व विधानसभा में उपायुक्त डाॅ प्रदीप श्रीवास्तव कैम्प का नेतृत्व करेंगे तथा प्रत्येक विधानसभा में 1000 रसीद काटने का लक्ष्य रखा गया है।
जिसके तहत दिनांक 22 नवम्बर 2025 शनिवार को सम्पत्तिकर शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वार्ड क्रं. 1 आरआर टाॅवर, वार्ड क्रं. 5 आनंद नगर बड़ा पार्क के पास, वार्ड क्रं. 4 चंदन नगर संतकृपाल आश्रम के पास, वार्ड क्रं. 3 ग्रीनबुड स्कूल 100 फुटा रोड, विनय नगर ग्वालियर, वार्ड क्रं. 52 पूज्य पंचायत सिंधी काॅलोनी में सम्पत्तिकर शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, क्षेत्रीय कार्यालय 10 के अंतर्गत वार्ड क्रं. 21 पंचशील नगर (पार्क), वार्ड क्रं. 22 सत्यदेव नगर (सार्थक अपार्टमेन्ट), वार्ड क्रं. 23 भटेले मेडिकल (नदी पार टाल), क्षेत्रीय कार्यालय 10 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 30 सरस्वती नगर पार्क सिटी सेन्टर में सम्पत्तिकर शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, वार्ड क्रं. 28 अम्बेडकर पार्क ठाठीपुर थाने के पीछे, वार्ड क्रं. 45 नाट्य मंदिर पर, क्षेत्रीय कार्यालय 14 के अंतर्गत वार्ड क्रं. 29 कर्मचारी आवास निगम पानी की टंकी के नीचे सम्पत्तिकर शिविर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक निगम के द्वारा अनेक स्थानों पर सम्पत्तिकर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।











0 Comments