मजदूर किसानों ने राष्ट्रपति के नाम प्रदर्शन कर जिलाधीश को ज्ञापन दिया !
फसल का वाजिब दाम देने एमएसपी को लागू करने काली श्रम संहिता को समाप्त करने की उठाई मांग !
ग्वालियर। देशभर में मजदूर किसानों ने प्रदर्शन करने के साथ-साथ राष्ट्रपति के नाम से जिले के कलेक्टरों को ज्ञापन दिए गए ग्वालियर में संयुक्त किसान मोर्चा खेत मजदूरी यूनियन और ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर नारे लगाते हुए राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू जी के नाम से ग्वालियर के जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में किसानों के साथ किए गए वायदे को पूरा करने फसल का वाजिब दाम देने एमएसपी को लागू करने काली श्रम संहिता को समाप्त करने मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26000 रुपए देने सहित 18 सूत्रीय मांगे शामिल थी।
कलेक्ट्रेट पर हुए प्रदर्शन के मौके पर संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं में अखिलेश यादव,पलविंदर सिंह, जितेंद्र आर्य, अशोक पाठक कोशल शर्मा, एडवोकेट रविन्द्र सर्वटे, भगवान सिंह गुर्जर, रामबाबू जाटव,ओमप्रकाश चौधरी, अजमेर सिंह राना,शत्रुघ्न सिंह यादव, सीटू जिला अध्यक्ष बीपी गणक, महासचिव भगवानदास सैनी, एमके जायसवाल रामविलास गोस्वामी आदि शामिल रहे।










0 Comments