G News 24 : थार चालक बाइक सवारों को टक्कर मारकर हुआ फरार, BSF के कमांडर ने घायलों पहुंचाया अस्पताल !

 BSF के जवानों ने त्वरित सहयोग,संवेदनशीलता एवं मानवता  का दिया परिचय ...

थार चालक बाइक सवारों को टक्कर मारकर हुआ फरार, BSF के कमांडर ने घायलों पहुंचाया अस्पताल !

एक थार गाड़ी के चालक ने जोरासी घाटी के पास लापरवाही पूर्वक एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और घटनास्थल से तेज गति में फरार हो गया। मोटरसाइकिल पर 3 लोग सवार थे लगभग 1 से 1.5 वर्ष का एक छोटा बच्चा,लगभग 70 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला,तथा लगभग 45 वर्ष के एक पुरुष था ये सभी  गंभीर रूप से घायल हो गए थे।  

घटना के समय आसपास मौजूद लोग केवल तमाशबीन बने रहे, परंतु उसी दौरान BSF की तीन वाहन वहाँ से गुजर रहे थे। पार्टी कमांडर निशिकांत शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर तुरंत रुके और बिना किसी विलंब के मानवीय कर्तव्य का परिचय देते हुए घायलों की सहायता के लिए आगे आए। BSF पार्टी कमांडर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल मोटरसाइकिल सवारों को अपनी साथियों के सहयोग से SIMMS हॉस्पिटल, ग्वालियर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहाँ उनका उपचार जारी है।

BSF द्वारा दिखाए गए इस त्वरित सहयोग और संवेदनशीलता ने मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।सीमा सुरक्षा बल (BSF) नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments