G News 24 : ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान पर फायरिंग करने वाले,10-10 हजार के 05 इनामी आरोपियों को पुलिस ने दबोचा !

 सदर बाज़ार फायरिंग का 48 घंटे में पर्दाफाश...

ज्वैलर्स  के प्रतिष्ठान पर फायरिंग करने वाले,10-10 हजार के 05 इनामी आरोपियों को पुलिस ने दबोचा !

ग्वालियर। शहर के थाना मुरार के सदर बाज़ार में उदय ज्वैलर्स की दुकान पर हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने जान से मारने की नियत से अवैध हथियारों द्वारा कई राउंड फायर किए गये। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंहद्वारा मौके की जांच पड़ताल की गई एवं बदमाशों के खिलाफ थाना मुरार के फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल को सुरक्षित कर जप्ती की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा तकनीकी सहायता द्वारा घटना होने के 24 घंटे के भीतर सभी बदमाशों को चिन्हित किया गया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया।

पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए अगले 24 घंटे से पहले सूचना मिलने पर घटना के षड्यंत्रकारी अरविंद यादव पिता करण सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ागांव थाना मुरार एवं घटना में दुकान में भीतर जाकर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी हिमांशु यादव उर्फ छोटू पिता ज्ञान सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी घुरसराय जिला झाँसी,(उत्तर प्रदेश) को जौरासी के जंगलों से हथियार सहित गिरफ्तार किया।

षड्यंत्रकारी कपिल यादव पिता करण सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बड़गांव को 21 नवम्बर में गिरफ्तारी हेतु सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा 24 नवम्बर की सुबह बंधौली थाना उटीला के जंगलों में प्रभावी दबिश दी गई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने भागने की कोशिश के दौरान पुलिस पर फायरिंग की जिस पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षा हेतु जवाबी फायरिंग की। आरोपी कपिल यादव इस घटनाक्रम में पैर पर गोली लगने के कारण घायल हुआ और पुलिस द्वारा उसे

21. नवम्बर थाना मुरार में गिरफ्तारी हेतु 23 नवम्बर को पुलिस द्वारा दबिश दी गई जिस में आरोपी को मेला ग्राउंड रोड से सफेद रंग की वैगनार एवं एक 315 बोर के कट्टे और 03 जिन्दा कारतूस के सहित थाना गोला का मंदिर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपी अमित यादव पुत्र श्याम सिंह निवासी बड़ागांव मुरार को आज दिनांक 26. नवम्बर को बड़ागांव से पुलिस द्वारा मय घटना में प्रयुक्त लाठी सहित धरदबोचा।

घटना होने के 48 घंटे के भीतर 04 आरोपियों को हिरासत में लिया...

  • 1. कपिल यादव पिता करण सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बड़गांव थाना मुरार (इनामी 10,000 रुपये)
  • 2. अमन यादव पिता धीरज सिंह यादव उम्र 26 वर्ष निवासी बड़गांव थाना मुरार (इनामी 10,000 रुपये)
  • 3. अरविंद यादव पिता करण सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ागांव थाना मुरार (इनामी 10,000 रुपये)
  • 4. हिमांशु यादव उर्फ छोटू पिता ज्ञान सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी घुरसराय जिला झाँसी, उत्तर प्रदेश (इनामी 10,000 रुपये)


Reactions

Post a Comment

0 Comments