न्यायोत्सव के तहत केन्द्रीय जेल ग्वालियर में ...
विधिक सेवा सप्ताह” के तहत केन्द्रीय जेल में लगा विधिक सहायता शिविर !
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में “न्यायोत्सव : विधिक सेवा सप्ताह” के तहत गतिविधियां जारी हैं। इस क्रम में सोमवार को केन्द्रीय जेल ग्वालियर में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया।
ज्ञात हो न्यायोत्सव,विधिक सेवा सप्ताह 9 से 14 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वावधान में जिले में यह आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ललित किशोर के मार्गदर्शन में हो रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रियंक भारद्वाज की मौजूदगी में केन्द्रीय जेल में आयोजित हुए शिविर में जेल में निरूद्ध बंदियो के प्रकरणों का अवलोकन किया गया। साथ ही वन टू वन चर्चा की गई। इस दौरान जेल प्रशासन को बंदियों के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।










0 Comments