G News 24 : आईएसबीटी से बसों का संचालन हुआ शुरु, पहले दिन 50 से अधिक बसें पहुंची ISBT

 प्रथम चरण में भिण्ड व मुरैना के लिये आईएसबीटी से बसों की हुई शुरुआत...

आईएसबीटी से बसों का संचालन हुआ शुरु, पहले दिन 50 से अधिक बसें पहुंची ISBT 

ग्वालियर। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस अड्डा) से बसों का संचालन सोमवार से शुरु हो गया। प्रथम चरण में यहां से भिण्ड व मुरैना की ओर जाने वाली बसों का संचालन शुरू किया गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के मार्गदर्शन में 10 नवम्बर को आईएसबीटी पर 50 से अधिक बसें पहुंची। 

आईएसबीटी से बसों के संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियो ने जानकारी देते हुये बताया कि यात्रियो को कोई असुविधा न हो इसलिये कुछ दिनो के लिये पुराने बस स्टेशन से बसों को आईएसबीटी होते हुये अपने गंत्वय तक पहुंचने की छूट दी गई है। लेकिन आईएसबीटी से बसों की संचालन व्यवस्था सुचारु होने पर वर्तमान बस स्टेण्ड, गोला का मंदिर व बहोड़ापुर इत्यादि क्षेत्र से भिण्ड व मुरैना के लिये कोई भी बस संचालित नहीं की जा सकेगी। 

इन दोनों शहरों के लिये सभी परमिटशुदा बसें आईएसबीटी से ही संचालित करनी होंगीं। आईएसबीटी से बसों के संचालन से पहले संबंधित अधिकारियो द्वारा आईएसबीटी की सभी व्यवस्थाओ को देखा गया और आईएसबीटी पर बसों के संचालन के लिये और जो व्यवस्थाये की जानी है उन्हे पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया गया। आईएसबीटी से बसों का संचालन सुचारु हो सके इसके लिये वर्तमान ग्वालियर बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशन सहित शहर के अन्य प्रमुख स्थलों से आईएसबीटी तक के लिये ई-रिक्शा व विक्रम इत्यादि वाहनों के रूट निर्धारित किए गये है। साथ ही किराया भी निर्धारित कराया जायेगा, जिससे आम नागरिक कम खर्चे में सुविधाजनक तरीके से आईएसबीटी तक आ-जा सकें। 

गौरतलब है कि ग्वालियर के हजीरा थाना के समीप लगभग 25 एकड़ भूमि में बने अंतर्राजीय बस टर्मिनल की परियोजना स्मार्ट सिटी मिशन के ट्रांजिट ऑरीएंटेड डेवलपमेंट के अंतर्गत ग्वालियर स्मार्ट सिटी की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। आईएसबीटी का स्वरूप हेरिटेज थीम पर आधारित है तथा इसका निर्माण ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के तहत किया गया है। ऊर्जा बचत, जल संरक्षण, प्राकृतिक प्रकाश जैसे ग्रीन घटक इसके निर्माण को अहम बनाते है। इस बस टर्मिनल में जन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। 

इस परियोजना में सार्वजनिक शौचालय, दिव्यांग जनों की सुगमता के लिए बाधारहित पथ, सुव्यवस्थित आगमन व प्रस्थान स्थल, बस चालकों के लिए विश्राम कक्ष, निजी वाहन, ऑटो, कैब व टैक्सी इत्यादि के लिए पिक एंड ड्रॉप लेन तथा पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था व बसों के लिए वर्कशॉप क्षेत्र का प्रावधान किया गया है। यहां बसों के संचालन के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की गईं। बसों के आने-जाने एवं खड़ी होने के बैनर और दिशा सूचक लगाए गए। यात्रियों की सुविधा के लिये भी यहाँ अत्याधुनिक व्यवस्थाये की गई है। 

वर्तमान में सभी बसों आईएसबीटी में मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगी। जबकि निकासी के लिए दूसरा द्वार खोला गया है। दूसरे द्वार से बसें मल्लगढ़ा थाने के पीछे से होते हुए जलालपुर वाली सड़क पर पहुंचेगी और वहां से एबी रोड पर आ जाएंगी। मुरैना जाने वाली बसें वहीं से पुरानी छावनी के लिए निकल जाएंगी जबकि भिंड जाने वाले बसें यादव धर्मकांटे की तरफ जाएंगी। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments