जन सभा में मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्षगण एवं अन्य व्यापारिक संगठनों को शामिल किया जायेगा...
मेला बचाओ, जन आंदोलन सभी को शामिल करके चलाया जाये : कैट
ग्वालियर। 120 वर्ष पुराने ग्वालियर व्यापार मेले को बचाने एवं आधुनिक बनाने के लिये कैट द्वारा 18 नवंबर को मेला बचाओ जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इस जनसभा में मेला प्रधिकरण के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल, राज चडढा, प्रशांत गंगवाल सहित मेला प्राधिकरण के पूर्व संचालक निर्मल कोठारी, हेमंत गुप्ता, पारस जैन एवं अन्य जो व्यापारीबंधु प्राधिकरण में उपाध्यक्ष संचालक नियुक्त किये गये थे उन्हें भी शामिल किया जायेगा। बैठक में निर्णय हुआ कि म.प्र. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. प्रवीन अग्रवाल को भी आमंत्रित किया जायेगा और उनसे फोन पर चर्चा भी की गई।
जनसभा के संयोजक दिलीप पंजवानी ने बताया कि गत दिवस माधव मंगल वाटिका में आयोजन को लेकर कैट की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। सदस्यों ने कहा कि हम एक बिन्दु वार ज्ञापन तैयार करेंगे। जो सभी लोगों से चर्चा करके बनाया जायेगा और इसे 17 नंवबर को ग्वालियर प्रेस को रिलीज किया जायेगा। सभी से चर्चा कर ज्ञापन बनाने की जिम्मेदारी कैट के कोषाध्यक्ष मयूर गर्ग को प्रदान की गई। महामंत्री विवेक जैन ने कहा कि विभिन्न व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों को इस जन आंदोलन से जोड़ने के लिये हम व्यक्तिगत संपर्क करेंगे और उन्हें जनसभा में आमंत्रित करेंगे।
जनसभा में महिलाओं की प्रमुख भागीदारी रहेगी अतः सीए निधी गर्ग, रीना गांधी, ज्योति गोले ने महिला संगठनों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी ली। मुकेश गुप्ता एवं विकास गुप्ता, नीरज चौरसिया, अंशुल तपा जनसभा के मीडिया प्रभारी प्रवक्ता एवं प्रचार-प्रसार संयोजक बनाये गये। तय किया गया कि 17 नवंबर को एक प्रेस मीट आयोजित की जायेगी और बाजारों में जनसभा को सफल बनाने के लिये जनसंपर्क किया जायेगा। बैठक में नितिन गोयल, मनोज गोले, ललित गांधी, सचिन राजपूत, डॉ. सौरभ खंडेलवाल, प्रशांत आलौरिया, सौरभ गर्ग, पंकज गोयल आदि भी उपस्थित थे।










0 Comments