G News 24 : निगमायुक्त ने एस.आई.आर. कार्य में संलग्न बी.एल.ओ. एवं सहयोगियों से चर्चा की !

 निगम आयुक्त ने किया एस.आई.आर. कार्य का निरीक्षण...

निगमायुक्त ने एस.आई.आर. कार्य में  संलग्न बी.एल.ओ. एवं सहयोगियों से चर्चा की !

ग्वालियर । निगम आयुक्त संघप्रिय ने वार्ड 29 कैलाश विहार स्थित क्षेत्र में एस.आई.आर. कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एस.आई.आर. कार्य में  संलग्न बी.एल.ओ. एवं सहयोगियों से चर्चा की तथा एस.आई.आर. के फार्म को शीघ्र डिजिटल डाटा तैयार करने के निर्देश दिये । उन्होने कहा कि समय से पूर्व सभी अपना कार्य पूर्ण करें। इस कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

 इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय महत्व के एसआईआर कार्य में संलग्न बीएलओ का सम्मान व सहयोग करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रदीप तोमर, मुनीष सिंह सिकरवार सहित संबंधित क्षेत्राधिकारी सुश्री तनुजा वर्मा उपस्थित रही।

Reactions

Post a Comment

0 Comments