G News 24 : PIMR ग्वालियर में छात्रों और शिक्षकों ने संविधान के मूल्यों और कर्तव्यों के निर्वहन की ली शपथ !

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में मनाया गया  'संविधान दिवस'...

PIMR ग्वालियर में छात्रों और शिक्षकों ने संविधान के मूल्यों और कर्तव्यों के निर्वहन की ली शपथ !

ग्वालियर।प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में 'संविधान दिवस'अत्यंत गरिमामय ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर विधि विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रमों और एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। संविधान की उद्देशिका का पठन और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय संविधान के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी छात्रों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से संविधान की उद्देशिका  का पठन किया। इसके पश्चात, सभी ने संविधान के मूल्यों को बनाए रखने और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली।

संस्थान के डायरेक्टर  प्रोफेसर डॉ निर्मल्य बंधोपाध्याय  ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा है और विधि के छात्रों के लिए इसका गहरा ज्ञान होना अनिवार्य है। इस अवसर पर विधि विभाग के प्रिंसिपल डॉ. राखी सिंह चौहान  ने अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ निर्मल्य बंधोपाध्याय  ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। यह रैली प्रेस्टीज कॉलेज परिसर से शुरू होकर पिंटू पार्क तक निकाली गई। रैली में विधि विभाग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए छात्रों ने नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक किया। छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

इस पूरे आयोजन के दौरान विधि विभाग के सभी फैकल्टी मेंबर्स  डॉ. हरिओम अवस्थी, डॉ. अक्षय भार्गव, आशीष यादव, आबिल हुसैन, रीचा मित्‍तल, मानसी सोनी, जिज्ञासा वोहरा, मानसी गुप्ता, साहिल वर्मा, डॉ दीक्षा भदौरिया आदि फैकल्टी मेंबर्स इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका में रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments