G NEWS 24 : संपत्तिकर वसूली के लिए लगाए गए विशेष कैंप में वसूल हुआ 40 लाख रुपए से अधिक संपत्तिकर

लक्ष्य की पूर्ति के लिए निरंतर अभियान जारी...

संपत्तिकर वसूली के लिए लगाए गए विशेष कैंप में वसूल हुआ 40 लाख रुपए से अधिक संपत्तिकर

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा संपत्तिकर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति के लिए निरंतर अभियान चलाकर वसूली की जा रही है, इसके लिए प्रत्येक शनिवार को विशेष वसूली शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। जिसमें एक और नागरिकों को सुविधा मिल रही है वही नगर निगम का संपत्तिकर तेजी से जमा हो रहा है। इसी के तहत आज शनिवार को लगाए गए विशेष वसूली शिविर में 40 लख रुपए से अधिक का संपत्तिकर जमा किया गया। 

उपायुक्त सम्पत्तिकर डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 के लंबित सम्पत्तिकर वसूल किए जाने हेतु कॉलोनियों, मार्केट आदि जगहों पर कैंप आयोजित कर सम्पत्तिकर जमा कराया जा रहा है। जिन भवन स्वामियों का सम्पत्तिकर जमा नहीं वह कैम्प में आकर सम्पत्तिकर जमा करें तथा अधिभार से बच सकते हैं। 

जिसके तहत आज सम्पत्तिकर शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिल्वर स्टेट गोविंद पुरी पर, क्लब हाउस डीबी सिटी, बसंत विहार कॉलोनी श्री हनुमान मंदिर, वार्ड 21 श्यामा इन्कलेव (मल्टी) इन्द्रमणी नगर, वार्ड 22 सत्यम रेजीडेंसी सत्यदेव नगर, वार्ड 23 गौतम नगर पूर्व पार्षद श्री शिवराम के निवास के पास, वार्ड 29 पंचशिला हनुमान मंदिर दर्पण कॉलोनी, वार्ड 45 संजय कठ्ठल एसके फर्नीचर मैन रोड लोहिया बाजार, वार्ड 56 पुरवाइयों का मोहल्ला नाका चन्द्रबदनी, वार्ड 18 शुभाजंलिपुरम, वार्ड 19 पट्टी रोड वरदान हॉस्पिटल के पास, वार्ड 25 सात नम्बर चौराह सहित अनेक स्थानों पर सम्पत्तिकर शिविर आयोजित किए गए। 

अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार एवं उपायुक्त डॉक्टर प्रदीप श्रीवास्तव अनेक स्थानों पर संपत्ति कर वसूली शिविर का अवलोकन कर निगम कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments