थाना झॉसीरोड़ पुलिस की मोबाइल झपट्टामारों के खिलाफ कार्यवाही...
महिला से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्वालियर। घटना का संक्षिप्त विवरण, फरियादिया महिमा भदौरिया निवासी कारबारी मोहल्ला हेम सिंह की परेड माधौगंज ने थाना झॉसीरोड़ में रिपोर्ट लेख कराई कि वह दिनांक 06.06.2025 को डयूटी से अपने घर पैदल पैदल फोन से बात करते हुए जा रही थी, जैसे ही सीएनजी पैट्रोल पम्प से आगे निकली तो पीछे से एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के आये और मेरा वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन झपट्टा मारकर ले गये। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना झॉसीरोड़ में आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 202/2025 धारा 304(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना झॉसीरोड़ के उक्त लंबित मामले में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा थाना झॉसीरोड़ पुलिस की टीम बनाकर आरोपियों की पतारसी कर शीध्र पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात) विदिता डागर एवं सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झॉसीरोड़ निरी. शक्ति सिंह यादव के नेतृत्व में आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु पुलिस टीम को लगाया गया।
दौराने विवेचना पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल से नाका चंद्रवदनी बस स्टेण्ड पर नए मोबाइल को सस्ते दाम में बिना बिल के बेचना चाह रहा है, जो कि चोरी का होने की पूर्ण संभावना है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताए हुलिया का एक लड़का हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल लिए खड़ा दिखा, जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप बरार (वंशकार) पुत्र जसवंत बरार उम्र 21 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना दिनारा जिला दतिया हाल टंकी मोहल्ला बाराघाटा झाँसी रोड़ जिला ग्वालियर का होना बताया। पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास एक वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन मिला, जिसके संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर उसने अपने एक अन्य साथी बबलू जोशी के साथ मिलकर दिनांक 06.06.2025 को एक महिला से छीनना बताया तथा जिसे बेचकर दीवाली के लिए पैसे प्राप्त करना चाह रहा था। उक्त आरोपी के कब्जे से वन प्लस कंपनी का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल को विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी को थाना झॉसीरोड़ के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये आरोपी संदीप के बताए अनुसार पुलिस टीम द्वारा दूसरे आरोपी बबलू जोशी की तलाश उसके घर पर की गई तो वह घर उपस्थित मिला जिसने पूछताछ में अपना नाम बबलू जोशी पुत्र विष्णु प्रसाद जोशी उम्र 45 साल निवासी ग्राम रेंहट थाना घाटीगांव ग्वालियर, हाल टंकी मोहल्ला बाराघाटा झाँसी रोड़ जिला ग्वालियर बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से थाना झॉसीरोड़ के अपराध सदर में पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त अपराध करना स्वीकार किया जिस पर से उक्त आरोपी को भी उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
0 Comments