G NEWS 24 : शहर में कहीं भी सड़क पर ना दिखे कचरे का ढेर : निगमायुक्त

विभागीय अधिकारी क्षेत्र में रहकर करें कार्य...

शहर में कहीं भी सड़क पर ना दिखे कचरे का ढेर : निगमायुक्त

ग्वालियर। दीपावली के पर्व को देखते हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीरता से कार्य करें तथा सफाई को लेकर तत्पर रहे, कहीं भी गंदगी ना दिखे अतिरिक्त संसाधन लगाकर कार्य करें। उक्त आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने विभागीय समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। नगर निगम मुख्यालय स्थित बैठक सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त टी प्रतीक राव, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता सुनील चौहान डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सतपाल सिंह चौहान एपीएस भदोरिया, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, सिटी प्लानर एपीएस जादौन, कार्यपालन यंत्री सुशील कटारे आर के शुक्ला सहित सभी विभागीय अधिकारी की उपस्थित रहे। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने दीपावली पर्व को देखते हुए सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की पूरा स्वास्थ्य अमला क्षेत्र में कार्य करें और कहीं भी कोई लापरवाही न दिखे। 

साथ ही सड़क पर कहीं भी कचरे के ढेर न दिखे। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और जिनको पूर्व में नोटिस दिए गए हैं उन पर कार्रवाई सुनिश्चित हो जाए। संपत्ति कर वसूली एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शनिवार को विशेष वसूली अभियान चलाकर संपत्ति कर की वसूली की जाए जिससे लक्ष्य के अनुरूप वसूली सुनिश्चित हो सके। विशेष वसूली अभियान के दौरान सभी संबंधित अधिकारी क्षेत्र में रहे भ्रमण करें एवं कैंप इत्यादि का आयोजन कर संपत्ति कर वसूली सुनिश्चित कराए। इसके साथ ही राजस्व विभाग भी वसूली पर ध्यान दें और लक्ष्य के अनुरूप वसूली करें। बैठक में निगम आयुक्त ने निर्देश दिए की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श सड़क का चयन करें जिसको आदर्श के रूप में बेहतर क्वालिटी की बनाई जा सके। साथ ही अर्बन चौलेंज फंड के अंतर्गत एक प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

उन्होंने कहा कि जानकारी पीआई यू एवं जलप्रदाय से संबंधित अधिकारी ऐसा प्रोजेक्ट तैयार करें जिसमें आमजन का हिट हो और न करने उनको रेवेन्यू प्राप्त हो जिससे हम केंद्र सरकार से पैसे की मांग कर सके। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बी एल सी घटक के हितग्राहियों के सत्यापन की प्रगति की जानकारी ली जिसमें संबंधित भवन अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रति सप्ताह रिपोर्ट दें तथा अभी प्रगति बहुत कम है इसे तत्काल पूरा करें। वही लिगेसी वेस्ट को समाप्त करने के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य तेज करायें  और यदि अतिरिक्त संसाधन लगाना हो तो व्यवस्था करें और 6 माह में कार्य पूर्ण करें। बैठक में निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कहा कि जन कार्य एवं जलप्रदाय विभाग में टेंडर हेतु शासन की ओर से जो आरएफपी का प्रारूप आता है उसमें हमारे यहां से बिना अनुमति के बदलाव किया जाता है जो कि गलत है यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित पर कढी कार्रवाई होगी और यदि बदलाव करने की आवश्यकता है तो शासन से अनुमति लेना आवश्यक है। 

निगमायुक्त ने बैठक में यह भी निर्देश दिए की अब आगे से नई कॉलोनी की स्वीकृति तभी दी जाए जब उसमें डबल पाइपलाइन का प्रावधान हो जिसमें एक पाइपलाइन सीवेज के लिए हो तथा दूसरी पाइपलाइन रीयूज वाटर के उपयोग के लिए हो। इसके बाद ही कॉलोनी की स्वीकृति दी जाए। बैठक में एन यू एल एम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शहर में संचालित आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर 7 दिवस में रिपोर्ट दें कि उनमें सर्दी के मौसम को देखते हुए क्या आवश्यक व्यवस्था की जानी है। इसके साथ ही आधारवेश अटेंडेंस की समीक्षा करते हुए सभी विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने यहां के अधिकारी व कर्मचारियों का पंजीयन कारण और इसी व्यवस्था के आधार पर प्रतिदिन अटेंडेंस भरवाना सुनिश्चित करें। बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments