G News 24 : घर बैठे बदल सकेंगे कंफर्म टिकट में यात्रा का दिन व तारीख,नहीं देना होगा अतिरिक्त चार्ज !

 भारतीय रेलवे यात्रियों के लिये एक बड़ी राहत भरी खबर है...

घर बैठे बदल सकेंगे कंफर्म टिकट में यात्रा का दिन व तारीख,नहीं देना होगा अतिरिक्त चार्ज !

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों के लिये एक बड़ी राहत भरी सुविधा प्रारंभ करने जा रहा है। अब कंफर्म ट्रेन टिकट की यात्रा की डेट बदलने के लिये यात्रियों का टिकट कैंन्सिल नहीं करना होगा। सूत्रों के अनुसार जनवरी 2026 से यह नयी ऑनलाइन सिस्टम लागू की जायेगी। इससे यात्रियों को कैंसिलेशन चार्ज देने की परेशानी से छुटकारा मिल सकेगा।

मौजूदा नियम से परेशान थे यात्री...

फिलहाल अलगर कोई यात्री अपनी यात्रा की डेट बदलना चाहता है तो उसे टिकट कैंसिल कर नयी बुकिंग करनी पड़ती थी। इसमें समय के हिसाब से भारी कटौती की जाती है। उदाहरण के लिये, यात्रा से 12 घंटे पहले टिकट रद्द करने पर 25 प्रतिशत की कटौती होती है। वहीं 12 से 4 घंटे पहले कैंसिल करने पर और अधिक पैसा कटता है। यात्रा का चार्ट बनने के बाद तो रिफंड भी नहीं मिलता था।

नयी दिनांक पर उपलब्धता और किराये का अन्तर...

सूत्रों के अनुसार नये डेट पर टिकट कंफर्म मिलेया या नहीं, यह पूरी तरह सीट उपलब्धता पर निर्भर करेगा। अगर नयी डे टपर टिकट का किराया ज्यादा है तो यात्री को किराये का अन्तर देना होगा। हालांकि यात्रा दिनांक बदलने पर कोई अतिरिक्त चार्ज या पेनाल्टी नहीं लगेगी।

रेलवे बोर्ड ने दिये निर्देश...

इस दौरान रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को निर्देश दिया है कि किसी भी नयी परियोजना पर काम शुरू करने से पहले उसका ट्रैफिक स्टडी कराया जाये। इसके बाद ही फायनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जायेगी। बोर्ड का कहना है कि कई जोनों ने प्रक्रिया का पालन ही नहीं किया। जिसके बाद यह सख्त निर्देश जारी किया गया है।

रेलवे यात्रियों के लिये राहत भरी खबर...

यह कदम उन लाखों यात्रियों के लिये राहत देगा। जिन्हें अक्सर योजनाओं में बदलाव के चलते टिकट रद्द करना पड़ता है। भारी-भरकम कटौती का सामना करना पड़ता है। नयी सुविधा से यात्रा की योजना में बदलाव आसान होगा और आर्थिक बोझ भी कम होगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments