G News 24 : मालगाड़ी के तीन दर्जन से अधिक डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतरे, मचा हड़कंप !

  श्रीमाधोपुर में बड़ा ट्रेन हादसा...

मालगाड़ी के तीन दर्जन से अधिक डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतरे, मचा हड़कंप !

श्रीमाधोपुर। राजस्थान के श्रीमाधोपुर के न्यू रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया है। रेलवे ट्रैक पर एक नंदी को बचाने के चक्कर में ये ट्रेन हादसा हुआ है। हादसे में मालगाड़ी के तीन दर्जन से अधिक डब्बे रेलवे ट्रैक से उतर गए और डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक हुआ बाधित हो गया है। जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी जीआरपी तथा कार्मिक मौके पर पहुंचे हैं। एक एक कर टूटे डिब्बों को हटाने का काम शुरू किया गया है।

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही एक मालगाड़ी की सभी 36 बोगियां पटरी से उतर गईं। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन रेलवे की तकनीकी टीम जांच में जुट गई है। फिलहाल हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन रेल यातायात प्रभावित हो गया है। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव या देरी की संभावना जताई जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments