G News 24 : दिवाली पर मां लक्ष्मी की कृपा चाहिए तो सफाई के समय घर से तुरंत बाहर निकाल फेंके ये चीजें !

 मां लक्ष्मी तो केवल उसी घर में प्रवेश करती हैं जहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया हो...

दिवाली पर मां लक्ष्मी की कृपा चाहिए तो सफाई के समय घर से तुरंत बाहर निकाल फेंके ये चीजें !

इस साल 20 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। ऐसे में इससे पहले इन चीजों को घर से बाहर जरूर निकाल दें जिससे मां लक्ष्मी आपके घर में आकर ठहर जाएं। दिवाली आने से पहले लोग अपने घरों की साफ-सफाई में लग जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवाली की सफाई के दौरान ऐसी कुछ चीजें हैं जिन्हें घर से तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए। अगर दिवाली की सफाई के दौरान भी ये चीजें घर से बाहर न निकाली जाएं तो इससे मां लक्ष्मी की नाराजगी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि मां लक्ष्मी तो केवल उसी घर में प्रवेश करती हैं जहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया हो।

टूटे बर्तन घर में न रखें...

वास्तु शास्त्र अनुसार टूटे हुए बर्तन, ग्लास या शोपीस दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा का संकेत माने जाते हैं। इसलिए दिवाली की सफाई के समय इन चीजों को घर से तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए।

टूटा हुआ पलंग...

यदि आपके घर में टूटा हुआ पलंग है तो इसे भी दिवाली के सफाई के समय तुरंत घर से निकाल दें क्योंकि घर में टूटा पलंग रखने से पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने लगती है।

खराब घड़ी...

अगर आपके घर में खराब घड़ी पड़ी है तो उसे भी दिवाली की सफाई के दौरान घर से बाहर निकाल देना चाहिए। कहा जाता है कि घर में खराब घड़ी रखने से दुर्भाग्य आता है।

टूटे हुए सामान...

दिवाली की सफाई के दौरान घर में मौजूद टूटे डिब्बे, खराब खिलौने, बेकार सजावटी सामान और पुरानी चादरों को घर से तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए। इन चीजों के घर में रहने से मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता।

टूटे जूते-चप्पल...

फटे या पुराने जूते-चप्पल भी घर में नहीं रखने चाहिए। कहते हैं इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

खराब झाड़ू...

पुरानी झाड़ू भी घर में नहीं रखनी चाहिए। दिवाली की सफाई में इसे तुरंत ही घर से बाहर निकाल देना चाहिए। कहते हैं खराब झाड़ू घर में रखने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पुराने अखबार, रद्दी और बेकार कागज...

वास्तु शास्त्र अनुसार रद्दी चीजें रुकावट और अव्यवस्था का प्रतीक हैं और मां लक्ष्मी स्वच्छ और सुव्यवस्थित घर में ही आती हैं। इसलिए दिवाली की सफाई के समय इन चीजों को भी घर से बाहर कर देना चाहिए।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। G News 24  एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

Reactions

Post a Comment

0 Comments