छात्रों को स्कूल में सिर्फ शिक्षा दी जानी चाहिए...
छात्र-छात्रओं से स्कूल में रेत और ईंट ढुलवाने पर प्राचार्य निलंबित !
भिंड़। पोरसा ब्लॉक के ग्राम औरेठी में स्थित शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य रामभोग शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। प्राचार्य द्वारा स्कूल में छात्र-छात्राओं से निर्माण कार्य में मजदूरी करवाई जा रही थी। जिसका एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में बच्चे ईंट व रेत ढोते दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर लोकेश रामचंद्र जांगिड के प्रतिवेदन पर चंबल आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा ने यह कार्यवाही की है।
पोरसा कस्बे के शासकीय हाईस्कूल औरेठी का एक वीडियो 11 अक्टूबर को नजर में आया था। इस वीडियो में स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के समय पर निर्माण कार्य में मजदूरी करवाई जा रही थी। छात्रों से ईंट ढुलवाई जा रही थी तो दूसरी ओर छात्र-छात्रायें मिलकर रेत छान रही थीं इसके साथ एक महिला शिक्षिका और एक शिक्षक भी कार्य करते वीडियों में साफ दिखाई दे रहे थे।
कलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ के अनुसार, “शासकीय हाई स्कूल औरेठी में छात्र छात्राओं से ईंट रेत उठवाया गया यह निंदनीय है इसको गंभीरता से लेते हुए मेरे द्वारा आयुक्त चम्बल को प्राचार्य पर कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा गया था जिस पर आयुक्त चम्बल ने संज्ञान लेते हुए प्राचार्य को तत्काल निलंबित कर दिया है। छात्रों को स्कूल में सिर्फ शिक्षा दी जानी चाहिए।”










0 Comments