कुल मिलाकर लगभग 8200 परिजन उपस्थित हुए...
केन्द्रीय जेल के बंदियों ने माता-बहनों व बच्चों के साथ मनाया भाईदूज का त्यौहार
ग्वालियर। केन्द्रीय जेल के बंदियों से गुरुवार 23 अक्टूबर भाईदूज के पावन अवसर पर उनके माता-बहनों व छोटे बच्चों से प्रत्यक्ष मुलाकात कराई गई। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाया और हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक भाईदूज का त्यौहार मनाया।
जेल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय जेल के 2200 बंदियों की माता-बहनों एवं बच्चों से प्रत्यक्ष मुलाकात कराई गई। इस अवसर पर इन बंदियों की माता-बहनों व बच्चों सहित कुल मिलाकर लगभग 8200 परिजन उपस्थित हुए। जिला प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से जेल मेन्युअल के अनुसार जेल प्रबंधन द्वारा की गई पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह खुली मुलाक़ात कराई गई ।










0 Comments