G NEWS 24 : एनाटॉमी विभाग को मिला एक और देहदान

अंतिम इच्छा अनुसार...

एनाटॉमी विभाग को मिला एक और देहदान

ग्वालियर। 23 अक्टूबर को कबर राज 88 वर्ष का देहदान उनकी अंतिम इच्छा अनुसार उनके परिजनों एवं नारायण वृद्धाश्रम लक्ष्मीगंज के नूतन श्रीवास्तव द्वारा एनाटॉमी विभाग गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय को दिया गया। कबरराज पिछले कई सालों से नारायण वृद्धाश्रम में रह रहे थे।

यह इस वर्ष का पाँचवाँ एवं अभी तक का 50वां देहदान है मुख्यमंत्री के निर्णय अनुसार देहदानी के शव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। देहदान के समय विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश त्रिवेदी, बॉडी डोनेशन नोडल ऑफ़िसर डॉ मनीष चतुर्वेदी, डॉ वरूण उपाध्याय एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments