ग्वालियर से इंदौर के लिये परिजन रवाना...
पेंट हाउस में आग लगने कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत !
इंदौर। पेंट हाउस में आग लगने से नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस के सीनियर नेता प्रवेश अग्रवाल की आग लगने निकले धुंऐ में बच्चों को बचाने के लिये अंदर तो दम घुटने से उनकी मौत हो गयी है। कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल ग्वालियर ऑटोमोबाइल व्यापारी मुकेश अग्रवाल के छोटे भाई है। उनकी बड़ी बेटी सौम्या झुलस गयी और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा गुरूवार की सुबह 5 बजे हुआ है। जब इन्दौर पुलिस से खबर मिली तो प्रवेश अग्रवाल के बड़े मुकेश अग्रवाल परिवार के साथ तत्काल ग्वालियर से इन्दौर के लिये रवाना हो गये।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लसूडि़या इलाके में कंाग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल का सौम्या महिन्द्रा कार शोरूम है। शोरूम के ऊपर पेंट हाउस में प्रवेश अपने परिवार के साथ निवास करते थे। आग लगने के दौरान घर में प्रवेश, पत्नी और दोनों बेटियां सौम्या 15, मायरा 10 के साथ मौजूद थे। दम घुटने से प्रवेश अग्रवाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि उनकी बड़ी बेटी सौम्या को गंभीर हालत में बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि गाडर््स ने कांग्रेस नेता की पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। पुलिस ने आगजनी की वजहों की जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है।
टीआई तारेश सोनी के अनुसार सुबह 5 बजे उन्हें आगजनी की खबर मिली तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर एफआरवी को भेजा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पता चला है कि ऊपर पेंटहाउस में मंदिर में अखंड ज्योति जल रही थी। वहीं, पास में ही एक स्टोर रूम भी था। आशंका लगाई जा रही है कि मंदिर से ही आग की शुरूआत हुई है। पहले धुआं भरने से उनकी पत्नी और छोटी बेटी बाहर की ओर आइ। उन्होंने गार्ड को ऊपर से ही आवाज दी।
इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। धुएं से प्रवेश अग्रवाल और उनकी 15 वर्षीय बड़ी बेटी सौम्या को बाहर निकाला गया है। प्रवेश बेसुध हालत में थे। उन्हें सीपीआर दिया और इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गयी। कांग्रेस नेता अमित चौरसिया ने बताया जब घर में आग लगी थी तो प्रवेश अग्रवाल ने अपनी छोटी बेटी और पत्नी को बाहर निकाला, गाडर््स इन्हें ले गये। इसके बाद वह बड़ी बेटी को बाहर निकालने गये तो त बवह स्वयं ही धुएं की चपेट में आ गये। जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गयी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लसूडि़या इलाके में कंाग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल का सौम्या महिन्द्रा कार शोरूम है। शोरूम के ऊपर पेंट हाउस में प्रवेश अपने परिवार के साथ निवास करते थे। आग लगने के दौरान घर में प्रवेश, पत्नी और दोनों बेटियां सौम्या 15, मायरा 10 के साथ मौजूद थे। दम घुटने से प्रवेश अग्रवाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि उनकी बड़ी बेटी सौम्या को गंभीर हालत में बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि गाडर््स ने कांग्रेस नेता की पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। पुलिस ने आगजनी की वजहों की जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है।










0 Comments