G News 24 : धनतेरस पर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में हुआ भगवान् धनवंतरी की विधिविधान से पूजन !

 आयुर्वेद को समर्पित महाविद्यालय के पूरा स्टाफ सामूहिक रूप से पूजन में हुआ शामिल ...

धनतेरस पर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में हुआ भगवान् धनवंतरी की विधिविधान से पूजन !

ग्वालियर।  जन आरोग्य का कार्य करने वालों को सदैव याद रखना चाहिए कि रोगी को रोग से मुक्ति दिलाने के लिए चाहे जिस भी पैथी से इलाज किया जाए,सभी पैथियों की अपनी विशेषताएं और सीमाएं होती हैं। लोगों को किसी भी पैथी के प्रति दुराग्रह न रखते हुए, आरोग्य का कार्य करें जिससे 'सभी सुखी रहें और सभी निरोगी रहें'।

इसी उद्देश्य से शनिवार को धनवंतरी जयंती (धनतेरस) मनाई गई। इस अवसर पर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्रांगण  में भगवान् धनवंतरी का पूजन का कार्यक्रम रखा गया। सुन्दरकाण्ड का आयोजन हुआ उसके बाद हवन एवं भगवान् धन्वंतरि की आरती के पश्चात प्रसादी वितरण की गई। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments