G News 24 : कंगाल पाकिस्तान में की शरीफ सरकार की टमाटर की कीमतों ने लंका लगा दी !

 पाकिस्तान में लोग 'वाह' नहीं 'आह' टमाटर कहते हुए नजर आ रहे हैं...

कंगाल पाकिस्तान में की शरीफ सरकार की टमाटर की कीमतों ने लंका लगा दी ! 

पाकिस्तान पहले से ही कंगाली की कगार पर खड़ा था और अब इसमें तड़का टमाटर का लगा है। पाकिस्तान में लोग 'वाह' नहीं 'आह' टमाटर कहते हुए नजर आ रहे हैं। यकीन मानिए शहबाज शरीफ के देश में अब टमाटर लग्जरी आइटम बन गया है। इस्लामाबाद से लेकर कराची और लाहौर तक टमाटर की कीमतों ने पाकिस्तानियों को लाल कर दिया है। यहां टमाटर के दाम आसमान तक पहुंच गए हैं। 

पाकिस्तान में फूटा महंगाई बम...

पाकिस्तान में दूसरी सब्जियों की कीमतों में भी आग लगी हुई है। बात टमाटर की करें तो पहले जो टमाटर 100 रुपए किलो मिल रहा था उसकी कीमत अब 700 रुपए किलो तक हो गई है। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है वो तो और भी चौंकाने वाली है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल में हुई जंग के बाद सीमा बंद होने से पाकिस्तान में महंगाई बम फूटा है। मतलब जो काम गोला-बारूद नहीं कर सके वो टमाटर ने कर दिया है।

बॉर्डर पर फंसे हुए हैं ट्रक...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर पर भी सब्जियों के कई ट्रक फंसे हुए हैं जिसकी वजह से मंडियों तक माल पहुंच ही नहीं पा रहा है। काबुल में पाक-अफगान चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख खान जान अलोकोजाय का कहना है कि लड़ाई शुरू होने के बाद सभी व्यापार और सामानों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। उन्होंने कहा, ताजे फल, सब्जियां, खनिज, दवाइयां, गेहूं, चावल, चीनी, मांस और डेयरी उत्पाद दोनों देशों के बीच 2.3 अरब डॉलर के वार्षिक व्यापार का बड़ा हिस्सा हैं। अलोकोजाय ने कहा, "हमारे पास रोजाना निर्यात के लिए लगभग 500 कंटेनर सब्जियां आती हैं, जो सभी खराब हो गई हैं।"

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में मुख्य तोरखम सीमा पर एक पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि सीमा के दोनों ओर लगभग 5,000 कंटेनर माल फंसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि बाजार में पहले से ही टमाटर, सेब और अंगूर की कमी है लेकिन अब हालात काबू से बाहर नजर आ रहे हैं। फिलहाल, पाकिस्तान में आलम ये है कि जनता त्रस्त है और शरीफ सरकार पड़ोसियों के साथ जंग में व्यस्त है।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुई जंग...

बता दें कि, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में भीषण झड़पें हुई थीं। झड़पें तब शुरू हुई थीं जब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पाकिस्तानी एयर फोर्स ने हवाई हमले किए थे। इन हमलों के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के सरगना नूर वली महसूद मारा गिराया है। पाकिस्तान के दावों की तब हवा निकल गई थी जब महसूद ने वीडियो जारी कर कहा थे कि वो पूरी तरह सेफ है। इसके बाद अफगानिस्तान ने भी बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना की चौकियों को निशाना बनाया था। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बॉर्डर 11 अक्टूबर से बंद हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments