मुझसे शादी नहीं करोगी तो मैं तेरी छोटी बहन उठा ले जाऊंगा...
मैं कट्टर मुस्लिम हूं, मुझसे शादी नहीं करोगी तो, मैं तेरी कहीं शादी नहीं होने दूंगा !
ग्वालियर। माधौगंज गुढ़ा स्थित पीतमकॉलोनी की 20 वर्षीय छात्रा को उसका पड़ोसी कई वर्षो से परेशान कर रहा था। रविवार की शाम मदीना मस्जिद के पास आरोपी ने छात्रा का हाथ पकड़ते हुए कहा कि मैं कट्टर मुस्लिम हूं -मुझसे शादी नहीं करोगी तो मैं तेरी कहीं शादी नहीं होने दूंगा। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी कि उसकी छोटी बहन ट्यूशन जाती है उन्हें वहां से उठा ले जाऊंगा हैं, छात्रा और परिजन माधौगंज थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवायी है। छात्रा इन्दौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। दीपावली पर घर आने केबाद भी आरोपी ने उसका पीछा किया और इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
आरोपी ने मोबाइल नम्बर पता मैसेज किये...
पीडि़ता का कहना है कि वह परिवार के साथ पीतम कॉलोनी में रहती है। इन्दौर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। नजदीक रहने वाला हारून खान लम्बे समय से उसे परेशान कर रहा था। छात्रा ने बताया कि हारून स्कूल के समय से ही उसे बार-बार परेशान करता था ।तब उसने उसकी बात नहीं मानी तो हारून अक्सर उसका पीछा करता था। परीक्षा की पढ़ाई के लिये छात्रा जब इंदौर चली गयी तो उसे लगा था पीछा खत्म हो गया है। लेकिन धनतेरस पर घर लौटने के बाद हारून ने उसका पर्सनल नम्बर पता कर लिया और मैसेज व कॉल करने लगा तो छात्रा ने उसे अनसुना किया तो हारून लगातार पीछा करने लगा।
परिवार को मारने की धमकी भी दी...
घटना के दिन छात्रा बाजार जा रही थी कि मदीना मस्जिद के पास हारून पीछे-पीछे आया और गंदी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया। उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था। छात्रा ने हाथ छुड़ा लिया और विरोध किया। इसके बाद आरोपी ने कहा कि ‘तेरी कहीं शादी नहीं होने दूंगा’ और कट्टर धार्मिक टिप्पणी करते हुए धमकाया। जब छात्रा के भाई ने हारून को समझाने घर बुलाया तो आरोपी ने पूरे परिवार को मौत के धमकी देने की बात भी कही। माधौगंज थाना प्रभारी CSP रोबिन जैन ने बताया कि 20 वर्षीय छात्रा ने छेड़छाड़ व धमकी की शिकायत की है। शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनकी आधिकारिक कार्रवाई की जाएगी।










0 Comments