IPS की 2 बेटियां हैं,पत्नी IAS अधिकारी हैं ...
IPS अफसर पूरनकुमार ने की आत्महत्या से पुलिस और प्रशासनिक जगत इस वक्त गहरे सदमें में है !
चंडीगढ़। 52 वर्षीय सीनियर आईपीएस अधिकारी वाय पूरनकुमार ने मंगलवार को अपने चंडीगढ़ स्थित घर में आत्महत्या कर ली है। घटना से हरियाणा पुलिस और प्रशासनिक जगत इस वक्त गहरे सदमें में है। उनके परिवार में और अधिकारियों में शोक की लहर हे। पूरनकुमार हाल ही में इंस्पेक्टर जनरल, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सूनरिया, रोहतक के रूप में पोस्ट किये गये थे। उनका रिटायरमेंट मई 2033 में होना था। एजेंसी के मुताबिक घटना मंगलवार की दोपहर करीब 1.30 बजे सामने आयी है। जब सेक्टर 11 पुलिस स्टेशन को खबर मिली थी कि वाई पूरनकुमार ने अपने घर में स्वयं को गोली मार ली।
पुलिस टीम और सीनियर अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। शव को बेसमेंट में एक कमरे से बरामद किया गया। पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल से हथियार फिजीकल और इलेक्ट्रॉनिक सबूत, एक वसीयत और अंतिम नोट बरामद किया गया है। घटनास्थल से 8 पेज का नोट मिला है। पूरन कुमार की धर्मपत्नी अमनीत पी कुमार स्वयं IAS अधिकारी और हरियाणा सरकार में विदेश सहयोग विभाग की कमिश्नर व सचिव है। वह घटना के वक्त जापान में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली डेलीगेशन का हिस्सा थी। वह आज बुधवार को चंडीगढ़ लौटेंगी। जिसके बाद ही पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
वाई पूरन कुमार ने पिछले वर्षों में कई बार शिकायतें कीं, जिसमें IAS और IPS अधिकारियों के कई पदों पर एक साथ बने रहने, वाहन आवंटन में भेदभाव और जातिगत आधार पर उत्पीड़न जैसे मुद्दे शामिल थे । हाल ही में रोहतक में एक शराब ठेकेदार ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी । यह कॉन्स्टेबल कुमार के रोहतक रेंज IG रहते हुए जुड़े होने का संदेह जताया गया, इस मामले की जांच अभी जारी है।
हरियाणा कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवार ने इस मामले को लेकर कहा कि सरकार को ज्यूडिशियल जांच करानी चाहिए, अगर एक IPS अधिकारी, जिसकी पत्नी IAS अधिकारी हैं, ऐसे हालात का सामना करना पड़ा तो आम जनता, गरीब और किसान के लिए सिस्टम कितना कठोर है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उनकी शिकायतें 2020 से लंबित थीं, जो संकेत है कि मुद्दा गंभीर था. सरकार को निष्पक्ष जांच करानी चाहिए. वाई पूरन कुमार के पीछे दो बेटियां और पत्नी हैं, जो उनके निधन से सदमे में है।










0 Comments