पुलिस ने की ज्वेलरी बरामद !
बुजुर्ग महिला की ज्वेलरी उतरवाने ठगों की गैंग का खुलासा, 5 आरोपी दबोचे !
ग्वालियर। सड़क पर महिलाओं को ठगने वाले एक गैंग का खुलासा जनकगंज थाना पुलिस ने किया है। पुलिस ने गैंग की दो महिलाओं, एक पुरूष और 2 नाबालिगों समेत कुल 5 सदस्यों को मुरैना जिले के बामौर से गिरफ्तार किया है, उनके पास से एक बुजुर्ग महिला के सोने के आभूषण भी बरामद किये गये है, जिन्हें ठगों ने 2 दिन पहले छीना था। पुलिस ने एक युवक कार्तिक को भी पकड़ा है।
धौलपुर का पता पूछा और ठगी करली...
घटना रविवार की सुबह लगभग 11 बजे की है। लक्ष्मी अग्रवाल 70, निवासी रतन कॉलोनी मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी। रास्ते में ठगों ने उनसे धौलपुर का पता पूछने के बहाने बातों में उलझाया और गहने उतरवा लिये और इसके बाद उन्होंने रूमाल में कंकर-पत्थर रखकर महिला को दे दिया और घटनास्थल से फरार हो गये। बुजुर्ग की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की है। सीसीटीवी फुटेज कीमदद से आरोपियों की पहचान हुई और टीम ने मुरैना के बामौर से 5 को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से सोने के आभूषण बरामद कर लिये हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सीता 22, दीपा 28 और कार्तिक 38 के रूप में हुई है। जबकि 2 अन्य नाबालिग है।
अन्य घटनाओं की जानकारी भी मिल सकती...
जनकगंज सर्किल की सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि दो दिन में दो महिलाओं के गहने उतरवाकर ठगने वाले इस गिरोह की लोकेशन बामौर में मिली थी। पुलिस ने वहां दबिश देकर सभी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने जनकगंज, कोतवाली और मुरार क्षेत्रों में भी वारदातें करने की बात कबूल की है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है।
बातों में उलझाकर उतरवाते थे गहने...
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरोह की महिलाएं सड़क किनारे मौजूद रहती हैं और राह चलती महिलाओं को बातों में फंसाती हैं। इसके बाद नाबालिग साथी मौके पर पहुंचकर गहने उतरवाने का काम करते हैं और उन्हें तुरंत छिपा लेते हैं। आरोपियों ने मुरार इलाके में भी इसी तरह की ठगी करने की बात कबूल की है। पुलिस को शक है कि यह गिरोह अन्य वारदातों में भी शामिल रहा है।
0 Comments