"राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह सह कार्यशाला" में वर्ष 2024 के स्वच्छता सर्वेक्षण में...
"प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर" श्रेणी के तौर पर बेहतर कार्य के लिए CM द्वारा ग्वालियर न. नि. को किया गया सम्मानित !
ग्वालियर। नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा रविन्द्र भवन में आयोजित किए गए "राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह सह कार्यशाला" में वर्ष 2024 के स्वच्छता सर्वेक्षण में "प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर" श्रेणी के तौर पर बेहतर कार्य करने हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन लाल यादव द्वारा नगर निगम ग्वालियर को सम्मानित किया गया। आयुक्त नगर निगम ग्वालियर संघ प्रिय, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता एवं एस.बी.एम. टीम द्वारा सम्मान प्राप्त किया गया।
उक्त आयोजन के अंतर्गत आयुक्त संघ प्रिय द्वारा प्रस्तुतीकरण के दौरान निकाय अंतर्गत दीपावली महोत्सव को ध्यान में रखते हुए किए गए नवाचार "स्वच्छता की दिवाली एक रुपए वाली" अभियान से संबंधित जानकारी कार्यक्रम में आए हुए प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। जिसे आयोजन के दौरान नगरीय विकास एवं आवास विभाग आयुक्त आदरणीय श्री संकेत भोंडवे महोदय द्वारा भी निकाय अंतर्गत दीपोत्सव त्यौहार के मद्देनजर अपर आयुक्त श्री टी. प्रतीक राव, नगर निगम ग्वालियर द्वारा किए गए नवाचार की भी सराहना की गई।
0 Comments