G News 24 : ग्वालियर में जनगणना कार्य के प्रथम चरण में, वार्ड क्रमांक 05 एवं वार्ड क्रमांक 64 में होगी जनगणना !

  ये वर्ष 1872 से सोलहवीं एवं स्वतंत्रता के बाद की आठवीं जनगणना होगी...

ग्वालियर में जनगणना कार्य के प्रथम चरण में, वार्ड क्रमांक 05 एवं वार्ड क्रमांक 64 में होगी जनगणना ! 

ग्वालियर। भारत में जनगणना का कार्य प्रारम्भ हो गया है और इसे दुनिया का सबसे बडे प्रशासनिक कार्यों में से एक माना जाता है भारत की आगामी जनगणना वर्ष 1872 से सोलहवीं एवं स्वतंत्रता के बाद की आठवीं जनगणना होगी भारत की जनगणना 2027 देश की प्रथम डिजिटल जनगणना होगी।

अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनगणना को पायलट परीक्षण के लिए नगर निगम ग्वालियर के दो वार्डों को चुना गया है इसी उद्देश्य से जिला ग्वालियर के सीमा क्षेत्र में निवासरत समस्त आमजन की प्रथम चरण में जनगणना कार्य वार्ड क्रमांक 05 एवं वार्ड क्रमांक 64 में की जाना है जिसके लिये सर्वप्रथम मकानों का सूचीकरण कार्य दिनांक 21.10.2025 तक पूर्ण किया जाना है।

 प्रमुख जनगणना अधिकारी नगर निगम ग्वालियर संघ प्रिय द्वारा उपरोक्त वार्डों के नागरिकों से अपील की जाती है कि जनगणना कार्य में निगम की ओर से आने वाले कर्मचारियों को सही स्थिति से अवगत कराने हेतु नगर निगम ग्वालियर को सहयोग प्रदान करें जिससे जनगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य को समय सीमा में पूर्ण किया जा सके। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments