मुरार सिटीसेंटर में सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा...
अम्बेडकर प्रतिमा विवाद को देखते हुए निगरानी के लिये 4 हजार पुलिस जवान रहे तैनात !
ग्वालियर। लोगों के द्वारा वे-बजह अपनी राजनीति चमकाने और अपने अपने समाज में स्वयं को स्थापित करने के मकशद से लोगों के बीच धर्म, जाति,सनातन और मंदिर मूर्ति आदि की दुहाई देकर लोगों को भड़काने का प्रयास किया अक्सर किया जाता रहा है। इस बार भी दो समाजों के दो लोगों द्वारा ऐसा करने का प्रयास किया गया था, इन दोनों ही लोगों ने समाज के बीच अपनी कतिपय बयानबाजी ने जन समान्य के मन में भय उत्पन्न कर दिया था, लेकिन ग्वालियर का कानून पसंद आमजन इनके इरादों के सामने डटकर खड़ा रहा और ग्वालियर में अमन चैन शांति बनी रही।
इसके लिए सभी का आभार,अभिनंदन ग्वालियर
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को लेकर चल रहे विवाद के बीच शहर में अलर्ट मोड पर है। पुलिस की रणनीति के आगे भड़काऊ पोस्ट डालने और शहर में आतंक फैलाने वालों के मंसूबे धरे के धरे रह गये। मुरार,सिटीसेंटर,ठाठीपुर और पटेलनगर क्षेत्र में पूरे दिन सन्नाटा छाया रहा। अभी तक माहौल पूरी तरह से शांत रहा। दुकान मॉल होटल और हॉस्पिटल सभी खुले रहे। प्रतिदिन की तरह गतिविधियां सामान्य रूप से चल रही हैं।
हालांकि शासन ने एहतियात के तौर पर स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्र बन्द रखे रखे थे। शहर में 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे। सोशल मीडिया पर नजर रखने रखने के लिये आईटी और क्राइम ब्रांच की टीमें भी एक्टिव रहीं। इसके अलावा, शिवपुरी में भी अलग-अलग इलाकों में पुलिस तैनात रही।
मंगलवार की देर रात पुलिस ने दोनों पक्षों पर एक-एक एफआईआर दर्ज की है। लेकिन यह नहीं बताया गया है कि नाम किन-किन के हैं। हालांकि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट वायरल जरूर हुई है। लेकिन माहौल बिगड़ने जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है।
सड़कों पर हथियार लेकर घूमना प्रतिबंधित किया गया था
एसएसपी ग्वालियर ने पूरी पुलिस सड़कों पर उतार दी थी और हर वाहन की जांच की अभी भी की जा रही है, जिससे बाहरी लोग शहर का माहौल ना बिगाड़ने पाए। सोमवार को पुलिस ने दो युवकों को एक कार में अवैध हथियारों के साथ पकड़ा था। इसी क्रम में मंगलवार को थाटीपुर थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान, एसआई हितेश शर्मा ने विवेकानंद चौराहा पर वाहन चेकिंग में एक बिना नम्बर की स्कॉर्पियो को चेक किया तो उसमें एक व्यक्ति राइफल व 3 जिंदा राउंड के साथ बैठा मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम भंवर सिंह राजावत पुत्र रामविहारी राजावत निवासी शिवनगर कुम्हरपुरा थाटीपुर बताया। उससे दस्तावेज चेक किए तो पता चला कि उक्त राइफल उसके नाम पर है और उसके पास हथियार ले जाने की अनुमति ना होने पर राइफल जब्त कर मामला दर्ज किया है
24 घंटे सोशल मीडिया पर रख रहे नजर
पुलिस की साइबर सेल, आईटी सेल, क्राइम ब्रांच के अलावा तेजतर्रार 100 से ज्यादा जवान व अफसर की टीम द्वारा सभी सोशल साइट पर निगरानी की जा रही है और जो भी इस तरह की अनर्गल पोस्ट कर रहे है, उनके खिलाफ साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।यह टीम लगातार मोबाइल, कंप्यूटर की स्क्रीन पर वायरल वीडियो, पाेस्ट को देख रहे हैं। कई यूजर्स तो ऐसे मिले हैं जिन्होंने भड़काऊ पोस्ट अपलोड कर दिया, लेकिन किसी और के कहने पर। जब उनको इसे हटाने के लिए कहा गया तो वह उसे हटा भी नहीं पा रहे हैं।
0 Comments