G News 24 : सितंबर माह के जीएसटीआर-3बी रिटर्न की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए : MPCCI

 केन्द्रीय वित्त मंत्री-श्रीमती निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र...

सितंबर माह के जीएसटीआर-3बी रिटर्न की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए : MPCCI

ग्वालियर। सितंबर-2025 माह हेतु जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि जो कि 20 अक्टूबर 2025 है । उक्त तिथि को दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए दिनांक 30 अक्टूबर किए जाने की माँग केन्द्रीय वित्तमंत्री-श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र प्रेषित कर की गई है ।

अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि चूंकि इस बार संयोगवश इसी दिन देश का सबसे बड़ा और प्रमुख त्यौहार ‘दीपावली’ भी मनाई जा रही है । इस अवसर पर संपूर्ण व्यापारी समुदाय अपने पारंपरिक एवं धार्मिक कार्यों में संलग्न रहता है और अधिकांश प्रतिष्ठान बंद रहते हैं तथा लेखा व कर सलाहकार वर्ग भी अवकाश पर रहता है ।

पदाधिकारियों ने कहा है कि दीपोत्सव जैसे पर्व व उपरोक्त परिस्थितियों में व्यवसाईयों के लिए समय पर रिटर्न दाखिल करना अत्यन्त कठिन है । इस विषय पर इस गौरवशाली 120 वर्ष पुरानी संस्था को अनेक सदस्यों, व्यवसाई संगठनों सहित कर सलाहकारों से अनुरोध प्राप्त हुए हैं कि इस माह की रिटर्न की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाए ।

पदाधिकारियों ने माननीया केन्द्रीय वित्तमंत्री महोदया से माँग की है कि सितम्बर-2025 माह के जीएसटीआर-3बी रिटर्न की अंतिम तिथि दिनांक 20 अक्टूबर 2025 से बढ़ाकर दि. 30 अक्टूबर 2025 अथवा अन्य कोई उपयुक्त तिथि निर्धारित की जाए, जिससे व्यापारी वर्ग बिना किसी कठिनाई के अपने कर दायित्वों का निर्वहन कर सके ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments