ग्वालियर नगर निगम परिषद में अभियाचित सम्मेलन के दौरान ...
एक राष्ट्र एक चुनाव का निगम परिषद में हुआ प्रस्ताव पास !
ग्वालियर। नगर निगम परिषद में अभियाचित सम्मेलन का आयोजन सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में निगम परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया। अभियाचित सम्मेलन में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर अनेक निर्णय लिए गए।
निगम परिषद में आयोजित बैठक एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन के संबंध में चर्चा उपरांत परिषद में उपस्थिति सदस्यों ने उक्त प्रस्ताव पर समर्थन प्रस्ताव स्वीकृत किया तथा सभापति मनोज सिंह तोमर ने निगमायुक्त को विधिवत शासन को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरो में ऐतिहासिक कमी के संबंध में उक्त प्रस्ताव स्वीकार्य किया गया तथा सभापति श्री तोमर ने निगमायुक्त को उक्त ठहराव को शासन को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही आत्म निर्भर भारत के लिए संकल्प लिए जाने के संबंध में चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने सदन में उपस्थित सदस्यों ने स्वीकार्य किया तथा निगमायुक्त को उक्त ठहराव शासन को भेजने के निर्देश दिए।
0 Comments