G News : बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी के अनुसार पूरी दुनिया पर भारी पड़ेगा मोदी का ये दोस्‍त !

इतिहास की गवाही कब-कब सच हुईं उनकी भविष्यवाणियां...

बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी के अनुसार पूरी दुनिया पर भारी पड़ेगा मोदी का ये दोस्‍त ! 

बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की 2025 की भविष्यवाणियां हमें सोचने पर मजबूर करती हैं. जहां एक ओर इतिहास उनके कथनों की सटीकता का सबूत देता है, वहीं दूसरी ओर भविष्य की अनिश्चितता भी बनी हुई रहती है. बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस दो ऐसे भविष्यवक्ताओं के नाम हैं, जिन्होंने कई वैश्विक घटनाओं का उल्लेख समय से पहले कर दिया था. इस दौरान बाबा वेंगा ने साल 2025 के बचे अगले तीन महीनों के लिए भविष्यवाणी की है कि यूरोप का एक बड़ा हिस्सा युद्ध से तबाह हो जाएगा. 

उनका कहना है कि रूस इस संघर्ष से न केवल सुरक्षित निकलेगा बल्कि और अधिक शक्तिशाली होकर उभरेगा. इस बीच 16वीं सदी के मशहूर ज्योतिषी नास्त्रेदमस की किताब लेस प्रोफेटिज में बताई गई एक भविष्यवाणी का जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने 2025 के बचे तीन महीनों में घातक और क्रूर युद्धों की भविष्यवाणी की है. उनके अनुसार यूरोप के कई देश आपसी संघर्ष में उलझेंगे और इंग्लैंड भी इसमें शामिल होगा. उनकी यह चेतावनी बाबा वेंगा की बातों से मेल खाती है, जो इस आशंका को और मजबूत बनाती है.

साल का आखिरी चरण अक्सर निर्णायक साबित होता है. बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस के कथनों से यह आशंका गहरी हो जाती है कि यूरोप में एक बड़ा संघर्ष सामने आ सकता है. उदाहरण के तौर पर यूक्रेन और रूस के बीच तनाव पहले से ही मौजूद है. वहीं रूस के राष्ट्रपति पुतिन और ट्रंप के बीच हुए शांति वार्ताओं के बावजूद लड़ाई खत्म होने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. इस बीच भविष्यवाणी कहती है कि युद्ध फैल सकता है. इंग्लैंड और अन्य यूरोपीय देशों का शामिल होना वैश्विक राजनीति को हिला सकता है. हालांकि यह सब भविष्यवाणी है, लेकिन इतिहास में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए इसे पूरी तरह नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता.

कई वैश्विक घटनाओं का उल्लेख

बाबा वेंगा  ने 9/11 से लेकर राजनीतिक हत्याओं तक उनकी भविष्यवाणियां बार-बार चर्चाओं का विषय रही हैं. 2025 की ओर बढ़ते हुए फिर से उनके कथनों ने दुनिया का ध्यान खींच लिया है. खासकर तब, जब म्यांमार और थाईलैंड में मार्च में आए विनाशकारी भूकंप ने वांगा की कही बातों को वास्तविकता में बदल दिया.

इतिहास की गवाही कब-कब सच हुईं उनकी भविष्यवाणियां

इतिहास पर नजर डालें तो इन दोनों की कही बातें कई बार वास्तविकता में तब्दील हुईं. नास्त्रेदमस ने फ्रांस के राजा हेनरी द्वितीय की मृत्यु का सटीक वर्णन किया. बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन और चेर्नोबिल आपदा का पहले ही संकेत दिया था. दोनों ही भविष्यवक्ताओं ने युद्धों और राजनीतिक हत्याओं का उल्लेख किया, जिनकी पुष्टि बाद में घटनाओं ने की. यह बातें 2025 की चेतावनियों को और अधिक भयावह बना देती है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments