बीजेपी को चाहिए कि वह ऐसे नेता को पार्टी से निष्कासित करे...
महापौर डॉ. सिकरवार ने की कैलाश विजयवर्गीय की कड़े शब्दों में आलोचना !
ग्वालियर। ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की कड़े शब्दों में आलोचना की है।उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी के लेकर जो अशोभनीय टिप्पणी कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने की है वह किसी भी स्थिति में क्षमा योग्य नहीं है। बीजेपी को चाहिए कि वह ऐसे नेता को पार्टी से निष्कासित करे और उन्हें खुद भी स्वविवेक से मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। ग्वालियर महापौर कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी पर काफी सख्त नजर आईं।
महापौर ने कहा कि नवरात्रि के दौरान जहां एक और देवी स्वरूपा माता की आराधना में पूरा देश लगा हुआ है वही प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ओछी मानसिकता का दिखावा करते हुए भाई बहन के रिश्ते को कलंकित कर रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर ओछी टिप्पणी की थी। उन्होंने दोनों के खुले में चुंबन वाले फोटो की याद दिलाते हुए इसे विदेशी संस्कृति बताया था।
महापौर शोभा सिकरवार ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने यह कोई पहली बार टिप्पणी नहीं की है इससे पहले भी महिलाओं की वेशभूषा पर वो टिप्पणी कर चुके हैं और उन्हें शूर्पणखा भी बता चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता महिलाओं को लेकर अपनी मानसिकता समय-समय पर प्रदर्शित करते रहे हैं. इससे पहले दूसरे कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बेहद निंदनीय टिप्पणी की थी।
0 Comments