विभिन्न कंपनियाँ आ रही हैं भर्ती करने...
अप्रेन्टिसशिप युवा संगम एवं रोजगार व स्वरोजगार मेला 30 सितम्बर को
ग्वालियर। जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान बिरलानगर ग्वालियर के सहयोग से युवकों और युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 30 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेटिंसशिप युवा संगम का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय रेडीमेड गारमेंट पार्क, गदाईपुरा "कार्यालय परिसर" ग्वालियर में सांयकाल 4 बजे तक किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती कर युवाओं का चयन करेंगी। साथ ही जिला व्यापार एवं उद्यद्योग केन्द्र ग्वालियर द्वारा युवाओं को स्वरोजगार प्रदाय करने हेतु ऋण प्रकरण तैयार कर ऋण प्रदाय किया जावेगा।
उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा संगम में विभिन्न कम्पनियां भाग ले रहीं हैं, इनमें क्विक आईटी सॉल्यूशन इन कंसल्टेंसी ग्वालियर, नौकरी फाई कॉम, अयांश एग्रो बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड (स्वसहायता एप) ग्वालियर, एल० आई० सी० ग्वालियर, शेफाली बिजनेश सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर, SIS टेनिंग सेंन्टर जवास, नीमच, SIS प्रशिक्षण केन्द्र मिलाई दुर्ग, ग्रेट आग्रेनिक डायमंड प्रा० लिमि० सागर म०प्र०, जी-4 एस सिक्योर सॉल्यूशन गुडगांव, डिफेंस मैनेजमेंट डेपलमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रायबरेली उ०प्र०, गरुण 24×7 सिक्योरिटी सर्विसेज ग्वालियर, कृष्णा इंटरप्राइजेज प्राइवेट नोयड़ा, यूनीक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड शामली, जबलपुर म०प्र०, जेबी, इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड इंदौर म०प्र०, हिन्दुस्तान ऑटो स्पेयर पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ उ०प्र०, श्री गणेश कंसलटेंट मेनपावर सर्विस गोरखपुर एवं एस.बी.आई. इंश्योरेंस ग्वालियर, जमुना आटो प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर, एस.आर.एफ. प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर टाटा स्ट्राइव प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर, आई सेक्ट ग्वालियर, पेटीएम ग्वालियर, लू मैक्स प्राइवेट लिमिटेड मेरठ, एस.बी.आई. इंश्योरेंस ग्वालियर, श्री गणेश कंसलटेंट मेनपावर गोरखपुर, सेन्ट्रल इण्डिया टूर एण्ड ट्रेवल्स ग्वालियर डिलेवरी वेयर हाउस नोयडा आदि शामिल हैं।
रोजगार मेले में 18 वर्ष से 50 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं। नौकरी के लिये चयनित युवाओं को 10 हजार से 50 हजार रूपए तक वेतन देय होगा। इन कंपनियों द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, ट्रेनी वर्कर, मशीन ऑपरेटर अस्सिटेंट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, डिप्टी मैनेजर इलेक्ट्रीशियन, अभिकर्ता, अप्रेटिंस ट्रेनी, सैल्स एग्ज्यूकेटिव, फील्ड सैल्स एग्ज्यूकेटिव, ट्रेनीज, ऑफिस मैनेजमेंट, सिक्योरिटी मैनेजमेंट, पर्यवेक्षक, स्टोर कीपर, कार्यालय सहायक, हेल्पर, सुरक्षा जवान, दूर गाइन, असिस्टेंट मैनेजर, सुपरवाईजर, टेली कॉलर, ड्रायवर इत्यादि पदों की भर्ती विभिन्न क्षेत्र के सेक्टर के लिये की जायेगी। प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को समग्र आईडी, रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
0 Comments