G News 24 : निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर 11 आउटसोर्स कर्मियों का पारिश्रमिक काटने के निर्देश !

 क्षेत्राधिकारी को कारण बताओं नोटिस ...

निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर 11 आउटसोर्स कर्मियों का पारिश्रमिक काटने के निर्देश !

ग्वालियर। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के सभी मतदान केंद्रों पर बी.एल.ओ. के सहयोग हेतु आउटसोर्स कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न संयुक्त समीक्षा बैठक में यह सामने आया कि कई कर्मी निर्धारित मतदान केंद्रों पर उपस्थित नहीं हुए, जिससे पुनरीक्षण एवं डिजिटलीकरण कार्य प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुआ। निगम द्वारा जारी सूची में कुल 11 कर्मियों को अनुपस्थित पाया गया है, जिनके नाम निम्नानुसार हैं—

मतदान क्रमांक – कर्मचारी का नाम

116 – नीलूश यादव

117 – हिमांशु शर्मा

118 – हृदेश शर्मा

119 – विनय दीक्षित

120 – अरुण सिंह

121 – शुभमजन सिंह

122 – निखिल यादव

199 – पंकज यादव

153 – जीतेंद्र कुमार

123 – दीपक पाल

198 – अभिषेक यादव

निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने सभी अनुपस्थित आउटसोर्स कर्मियों के सात दिवस का पारिश्रमिक काटने के निर्देश जारी कर दिए हैं। निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही पाए जाने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 22 श्री उत्पल सिंह भदोरिया को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। नगर निगम ने सभी संबंधित कर्मचारियों से निर्वाचन संबंधी कार्यों में पूर्ण अनुशासन, समयपालन और जिम्मेदारी का पालन करने की अपील की है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments