स्वास्थ्य कर्मियों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण...
स्वच्छता ही सेवा जागरूकता पखवाड़े का हुआ शुभारंभ...
बीएसएफ टेकनपुर ग्वालियर यूनिट ने दिया स्वच्छता संदेश
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन कर रहा है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता, जल संरक्षण, स्वास्थ्य और पर्यावरण आदि को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से शुरू हो रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शहर में अनेक स्थानों पर जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। जिसमें समस्त क्षेत्रीय कार्यालय अंतर्गत पाये जाने वाले कचरा ठियों को अभियान चलाकर हटाया जाएगा।
इसके साथ ही बाल भवन में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। जिसमें डॉक्टर द्वारा सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण भी किया जाएगा साथ ही स्वच्छता किट का भी वितरण किया जाएगा।










0 Comments