G NEWS 24 : पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोक कल्याण मेला 2 अक्टूबर तक

पीएम स्वनिधि योजना के प्रभाव को व्यापक बनाने के लिए...

पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोक कल्याण मेला 2 अक्टूबर तक

ग्वालियर। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोक कल्याण मेला दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक, 16 दिवसीय विशेष अभियान का आयोजन नगर निगम मुख्यालय सिटी सेंटर ग्वालियर में किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन को मजबूत करके, डिजिटल अपने को बढ़ावा देकर, क्षमता निर्माण करके और पथ विक्रेताओं और उनके परिवारों का सामाजिक आर्थिक उत्थान सुनिश्चित करके पीएम स्वनिधि योजना के प्रभाव को व्यापक बनाने के लिए योजना का पुनर्गठन किया जाकर योजना का विस्तार मार्च 2030 तक किया गया है।

पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर में  17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पीएम स्वनिधि योजना के नवीन आवेदन, पूर्व से स्वीकृत लोन वितरण, डिजिटल ऑनबोर्डिंग, पथ विक्रेता को प्रशिक्षण, सोशियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग का कार्य किया जाकर लाभान्वित किया जाएगा। पथ विक्रेता इस अभियान में दस्तावेज आधार, समग्र आईडी, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक, आधार से लिंक मोबाइल नंबर आदि के साथ उपस्थित होकर लाभ ले सकते है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments