G NEWS 24 : पुलिस ने किया सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विद्यार्थियों को सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने की शपथ भी दिलाई...

पुलिस ने किया सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ग्वालियर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली मोहिनी वर्मा तथा सूबेदार आयुष मिश्रा द्वारा दिनांक 16.09.2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोरखी में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के साथ-साथ शासन की राहवीर योजना एवं कैशलेस उपचार योजना की जानकारी दी गई। उपस्थित विद्यार्थियों को पुलिस अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की समझाइस देते हुए दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर सूबेदार आयुष मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक मोहिनी वर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजा वाला माथुर, विद्यालयीन शिक्षकगण तथा लगभग 550 छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

ग्वालियर पुलिस की आमजन से अपील -

  • यातायात नियमों का पालन करें।
  • स्वयं सुरक्षित चलें और दूसरों को भी सुरक्षित चलने में मदद करें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments