G NEWS 24 : ऑनलाइन फ्रॉड की राशि को साइबर विंग ने पुनः आवेदक के खाते में वापस करवाया

क्राइम ब्रांच ग्वालियर की सायबर क्राइम विंग की कार्यवाही...

ऑनलाइन फ्रॉड की राशि को साइबर विंग ने पुनः आवेदक के खाते में वापस करवाया

ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ऑनलाइन साइबर फ्रॉड संबंधी शिकायतों पर अति पुलिस अधीक्षक (पश्चिम/अपराध) सुमन गुर्जर एवं डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच ग्वालियर की साइबर विंग द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 17.8.2025 को ग्वालियर डीडी नगर निवासी आवेदक उदित राठौर ने सैमसंग का अल्ट्रा एस25 मोबाइल खरीदने के लिए ओएलएक्स वेबसाइट पर एक फोन नंबर से संपर्क किया। उदित राठौर ने जिस नंबर पर संपर्क किया वह एक ऑनलाइन साइबर फ्रॉड ठग निकला। 

संपर्क करने के बाद ठग ने उदित राठौर से सैमसंग गैलेक्सी का अल्ट्रा एस25 मोबाइल देने के एवज में 81500/- रुपए ठग लिए। जिसकी शिकायत उदित राठौर द्वारा 1930 पोर्टल पर की गई। 1930 पोर्टल के माध्यम से उक्त शिकायत क्राईम ब्रांच ग्वालियर में प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा एवं साइबर विंग प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा उप निरीक्षक शुभम सिंह परिहार के नेतृत्व में साइबर टीम को त्वरित कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। 

साइबर टीम द्वारा उक्त शिकायत के पश्चात आवेदक उदित राठौर से संपर्क कर ठगे गये 81500/- रुपए पर होल्ड लगवाया गया एवं बैंक के माध्यम से आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात उदित राठौर को एक हफ्ते के भीतर पूरे 81500/- रुपए उनके खाते में वापस प्राप्त हो गये। क्राईम ब्रांच ग्वालियर की साइबर विंग द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के फलरूवरूप आवेदक ठगी का शिकार होने से बच गया। आवेदक द्वारा साइबर विंग द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

आमजन से अपील -

  • किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते संबंधी जानकारी न दें।
  • बैंक खाते का दुरुपयोग, सायबर फ्रॉड की जानकारी मिले तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने या सायबर वेबसाइट  www.cybercrime.gov.in या हेल्पलाईन नं. 1930 पर शिकायत दर्ज करें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments