पुलिस ने पकड़े गये लुटेरे से लूटी गई बाइक पेशन प्रो को भी जप्त किया...
आरक्षक के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश !
ग्वालियर। 19.09.2025 को घायल फरियादी प्रमोद त्यागी पुत्र भागीरथ त्यागी उम्र 36 साल निवासी ग्राम बदरपुरा थाना बागचीनी जिला मुरैना ने जेएएच हॉस्पीटल में रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह जिला इंदौर में आरक्षक के पद पर कार्यरत है और वह 18.09.2025 को वह अपनी पेशन-प्रो मोटरसाइकिल से इन्दौर से ग्वालियर आ रहा था, तभी घाटीगांव के हाइवे रोड पर करीबन 09 बजे रात्रि में चार अज्ञात लोग एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल से आये और मुझे ओवरटेक कर घेर लिया तथा मेरा बैग जिसमें 30,000 रूपये नगद रखे थे एवं मेरा मोबाइल, घड़ी, पर्स व मोटर साइकिल छीन लिए, मैने विरोध किया तो उनमें से एक लड़के ने अपने हाथ में लिये कट्टे से मेरे ऊपर फायर कर दिया। घायल फरियादी की रिपोर्ट पर थाना घाटीगांव में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 95/25 धारा 309(4),309(6),3(5) बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) तत्काल गोली लगने से घायल आरक्षक को देखने जेएएच अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के उपरान्त पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर गये। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर को क्राईम ब्रांच व थाना घाटीगांव सहित जिले के अन्य थानों की पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी घाटीगांव श्री शेखर दुबे एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमों को उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस की अलग-अलग टीमों को पनिहार, सिमरिया, आरोन, करहिया, मगरोनी नरवर, भितरवार क्षेत्र में अज्ञात लूटेरों की पतारसी हेतु रवाना किया गया। दौराने पतारसी आज रात्रि दिनांक 20.09.2025 को करई पाटई तिराहे पर जरिये मुखबिर सूचना मिली कि सिमरिया तिराहे के पास हाईवे रोड पर लूट करने वाले बदमाशां में से एक बदमाश बाबूजी गुर्जर निवासी मगरोनी को आरोन रोड़ पर पैदल जाते देखा है।
उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया और पुलिस टीम द्वारा आरोन गांव के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को घेरकर पकड़ा और नाम व पता पुछा तो उसने अपना नाम धर्मेन्द्र गुर्जर उर्फ बाबू जी पुत्र जबर सिंह गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ग्राम मगरोनी थाना नरवर जिला शिवपुरी का होना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये संदेही से उक्त लूट की घटना के बारे में पुछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा लूट की घटना अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर करना बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र गुर्जर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि एक व्यक्ति से सिमरिया तिराहा के पास हाईवे रोड पर हम चारों ने मिलकर जो पेशन प्रो मोटरसाइकिल छुडाई थी उस मोटर साइकल की दोनां नम्बर प्लेट आगे पीछे की निकालकर उस मोटरसाइकिल को हम चारां ने आरोन के आगे बकरी केन्द्र के पास एक कुआं के पानी में डाल दिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर मोटर साइकिल को रस्सा की मदद से कुंआ के पानी से बाहर निकाला गया। जो उक्त लूट का मशरूका होने से विधिवत जप्त किया गया और अभिरक्षा में लिये गये आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त लूट की घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। लूटी गई मोटरसाइकल पेशन प्रो बरामद कर ली गई है।
उक्त कार्यवाही मेंं थाना प्रभारी घाटीगांव निरीक्षक जीवनलाल माहौर, प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी मोहना रशीद खान, थाना प्रभारी गिरवाई सुरेन्द्र नाथ यादव, थाना प्रभारी करहिया देवेन्द्र लोधी, थाना प्रभारी हस्तिनापुर उनि राजकुमार राजावत, थाना प्रभारी आरोन उनि अतुल सिह चौहान, थाना प्रभारी बेलगढा उनि अजय सिह सिकरवार, थाना घाटीगांव टीम- उनि शिव सिह गुर्जर, प्रआर अजय वहादुर, आर. बदन सिंह जाट, आर. भानू प्रताप भदौरिया आर. सुनील भदौरिया, चालक आर. विवेक ओझा, दीपक तिवारी एवं एसडीओपी कार्यालय से प्रआर धर्मेन्द्र सिकरवार, आर. तारा तोमर, आर. राधामोहन गुर्जर, आर. नारायण सिह वघेल, आर. जगजीत सिह जाट, क्राईम ब्रांच टीम- उप निरी. शुभम सिंह परिहार, उप निरी. रजनी रघुवंशी, प्र.आर. राजीव शुक्ला, आर. सुमित शर्मा, आर. गौरव परमार, आर. रणवीर शर्मा, बृजेन्द्र चौहान, आर. रंजीत गुर्जर, आर. चालक राजकुमार जाट, आर. सोनू प्रजापति, आर. कपिल पाठक, आर. जैनेन्द्र गुर्जर, आर. शिवकुमार यादव, थाना झांसी रोड से प्रआर रामवरन लोधी, थाना मोहना से-सउनि देवेन्द्र तोमर, आर. संजय रावत, आर. रोहित शिवहरे, आर. मनोज गुर्जर(थाना करहिया), आर. अनुज जाट(थाना कम्पू), आर. चालक राजन सिंह तोमर, प्र.आर. सतीश परिहार(थाना आरोन), आर. गौरव सिंह, आर संग्राम सिंह(थाना गिरवाई), उप निरी. अभिनव शर्मा चौकी प्रभारी मगरौनी, प्र.आर. वीरेन्द्र सिंह, आर. अभिनाश पटसारिया(थाना डबरा देहात) की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments